गूगल पे की गलती से उसके कुछ यूजर्स को मिला गिफ्ट, 800 रुपये से 80 हजार रुपये तक खाते में आए….

विहान हिंदुस्तान न्यूज

यदि आप भी गूगल पे (जी-पे) का उपयोग करते हैं तो एक बार अपने अकाउंट को चेक कर लें। संभव है आपके अकाउंट में भी गूगल ने कुछ राशि डाल दी हो। असल में ये राशि गूगल ने मन से नहीं डाली बल्कि उसकी एक गलती से यह सब हो गया। उसकी गलती से 800 रु. से 80 हजार रुपये तक उसके कुछ यूजर्स के अकाउंट में आ गए हैं। हालांकि गूगल ने गलती मान ली है और उसका कहना है वह उन अकाउंट से पैसे वापस निकाल लेगा जहां डाले थे। यदि यूजर ने उसे खर्च कर दिया है तो वह न तो उससे वापस अपने पैसे लेगा और न ही कानूनी कार्रवाई करेगा।

गूगल पे एक पॉपुलर इंस्टैंट UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग काफी लोग करते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म ने एक टेक्निकल ग्लिच की वजह से यूजर्स के अकाउंट में 800 रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर दिए। जिन यूजर्स को यह गिफ्ट मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा हालांकि जब गूगल को इसकी जानकारी लगी तो उसने राशि वापस निकाल ली या निकाल रहा है। जिसने भी गूगल पे से मिली राशि का उपयोग कर लिया उसकी जरूर मौज हो गई है क्योंकि गूगल ने स्पष्ट किया है कि वह अब उन यूजर्स से राशि वापस नहीं लेगा। गूगल ने साथ ही यह भी कहा है कि वह उन यूजर्स पर कानूनी कार्रवाई भी नहीं करेगा जिनके खाते में पैसे पहुंचे और उन्होंने खर्च कर दिए।

ऑटोमेटिक तरीके से वसूलेगा लेकिन…
गूगल ने साफ किया है कि जिनके अकाउंट में गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं, उसके अकाउंट से ऑटोमेटिक तरीके से पैसे वसूले जाएंगे। इसके लिए यूजर्स को कुछ करने की जरूरत नही हैं। बात यह आ रही है कि गूगल एक बार यूजर के खाते में पैसे डालकर वापस बिना यूजर की अनुमति के कैसे निकाल सकता है। संभव है गूगल के ऐसा करने पर कोई उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दे। मिली जानकारी के अनुसार गूगल को इस गलती का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गूगल को कितना नुकसान हुआ है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page