फिर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी, अब केंद्र सरकार ने जांच बैठाई


विहान हिंदुस्तान न्यूज
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। नई घटना नॉर्थ चेन्नई के मंजमपक्कम इलाके की है जहां एक युवक स्कूटर से कही जा रहा था तभी उसकी गाड़ी में आग लग गई। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) की सेंटर फार फायर एक्सप्लोजिव एंड एनवायरमेंट सेफ्टी (सीएफईईएस) इकाई को जांच सौंपी है।
21 साल का गणेश प्योर ईवी कंपनी के स्कूटर से अपने आफिस जा रहा था। उसे अपने स्कूटर से धुआं निकलता दिखा तो वह रूक गया। उसने देखा स्कूटर में आग लग गई है। यह आग कुछ ही सेकंड्स में बढ़ गई तो लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे। समीप से गुजर रहे एक टैंकर चालक ने वाहन रोक कर स्कूटर पर पानी डालकर आग को बुझाया। कंपनी ने भी गणेश से संपर्क साधा है और उसे स्कूटर वापस वहीं जमा कराने को कहा है जिस शोरूम से उसने लिया था। वैसे इस स्कूटर के जलने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। कल तमिलनाडु के त्रिची में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी जब स्कूटर चार्जिंग पर खड़ा था। दो अन्य घटनाएं पुणे (महाराष्ट्र) व वेल्लोर (तमिलनाडु) में हुई । ये घटनाएं पिछले आठ से दस दिन में ही हुई है जिससे सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। लोगों में भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के प्रति भय भराता जा रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page