दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को हिरासत में लिया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवानों की दिक्कते लगातार बढ़ती जा रही है। इन पहलवानों के प्रदर्शन व धरने में शामिल होने वाले लोगो को परेशान किए जाने की शिकायते तो आ रही है लेकिन ताजा मामला देश की नामी पहलवान गीता फोगाट का है।

गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस  ने अभी कुछ देर पहले हिरासत में ले लिया है। इससे पहले कल रात दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों के खिलाफ लाठीचार्ज करने के मामले का देशभर में विरोध हो रहा है। बताया जाता है पुलिस के जिन आरक्षकों व अधिकारियों ने यह कार्रवाई की उनकी सूची तैयार की जा रही है ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके। पहलवानों का आरोप है कुछ पुलिसकर्मी नशे में भी थे। दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को सिंधु बॉर्डर पर तब हिरासत में लिया जब वे जंतर-मंतर पर जा रही थी। पुलिस को जब यह पता चला गीता फोगाट जंतर-मंतर पर जा रही है तो उसने इस ख्यात पहलवान को पकड़कर हिरासत में ले लिया। उधर, बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया के सामने आकर कहा मेरा स्वभाव मानव कल्याण का, समाज कल्याण का, मेरा स्वभाव है बच्चों के भविष्य सुधारने का। मेरा यह स्वभाव है और मैं अपना काम करता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा मेरा न्यायपालिका पर विश्वास है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page