गुजरात में भी बेमौसम बारिश, बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने दुख जताया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारत के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश चल रही है। म.प्र.-गुजरात सहित कई राज्यों में ये बारिश हुई। गुजरात में कल बारिश के साथ बिजली गिरने की कई घटनाएं हुई जिसने 24 लोगों की जान ले ली। इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर संदेश डालकर मृतकों के प्रति शोक जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया है।

इस बेमौसम बारिश के चलते फसलों को तो नुकसान हुआ ही है साथ ही बिजली गिरने के कारण कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा। गुजरात से जो जानकारी सामने आई है यहां बिजली गिरने से दाहोद में चार जबकि भरूच में तीन लोगों की मौत हो गई। इसी तरह तापी में दो, अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुछ अन्य क्षेत्रों से भी मौत की जानकारी आई है लेकिन अभी इनके क्षेत्र पता नहीं चल सके हैं। 23 लोग बिजली गिरने की घटना में घायल हुए हैं। गुजरात प्रशासन के पास इन स्थानों से जानकारी आई है जिसे एक अधिकारी ने मीडिया के साथ सांझा किया है। जानकारी के अनुसार गुजरात के 252 में से 234 तहसीलों में बारिश हुई है। इसी तरह इंदौर और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। सोमवार को जरूर मौसम कुछ खुला है हालांकि मौसम विभाग के इंदौर, खरगोन, उज्जैन, बड़वानी, राजगढ़, देवास, आगर, शाजापुर, हरदा, बुरहानपुर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, नरसिंगपुर, टीकमगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। यहां बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। तेज हवा भी चल सकती है। खंडवा, सिहोर, बेतूल, नर्मदापुरम में 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। सामान्य रूप से 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवा की रफ्तार रहती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page