कुश्ती फेडरेशन में प्रेसीडेंट सहित कोचेस पर यौन उत्पीड़न के आरोप, विनेश फोगाट-बजरंग पुनिया जैसे पहलवान आगे आए

धरने के दौरान साक्षी मलिक व विनेश फोगाट

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारतीय कुश्ती फेडरेशन का विवाद अब बंद कमरों से बाहर आ गया है। विनेश फोगाट व साक्षी मलिक जैसी भारतीय स्टार पहलवान सहित कुछ अन्य महिला पहलवानों ने फेडरेशन के पदाधिकारियों सहित कुछ कोचेस पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। अध्यक्ष व भाजपा के सांसद ब्रजभूषणसिंह पर भी कई महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है हालांकि ब्रजभूषणसिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है। ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया भी विनेश फोगाट-साक्षी मलिक व अन्य पहलवानों के साथ मैदान में उतर आए हैं और उन्होंने फेडरेशन में बदलाव की मांग कही है।

जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती के स्टार महिला व पुरुष पहलवानों ने बुधवार को धरना दिया। इन पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ में बदलाव किया जाए क्योंकि कुछ पदाधिकारी व कोच खिलाडि़यों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं। 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 53 किलोग्राम वजन वर्ग में गोल्ड मैडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने तो पत्रकार वार्ता में यहां तक कहा कि एक दौर ऐसा भी आया कि मैं खुदकुशी करने का सोचने लग गई थी। उस समय मुझे काफी मेंटल टॉर्चर किया जा रहा था। उन्होंने कहा हर एथलीट को पता है कि हमारे साथ क्या हुआ। बजरंग पुनिया का कहना था हम चाहते हैं कि फेडरेशन का बदलाव हो। जो लोग डब्ल्यूएफआई का हिस्सा हैं उन्हें इस खेल के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

उधर, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि ‘किसी भी एथलीट का यौन शोषण नहीं हुआ है। अगर यह सच साबित होता है तो मैं फांसी पर लटकने को तैयार हूं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि ओलंपिक और विश्व प्रतियोगिताओं में दूसरे राज्य के खिलाड़ियों को मौका देने के चलते उन पर इस तरह से आरोप लगाए जाए रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा कि बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ियों ने उनसे एक सप्ताह पहले भी मुलाकात की थी और इन लोगों की कोई शिकायत नहीं है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page