नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं से अंडरवियर उतरवाने के मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं को किया गिरफ्तार

विहान हिंदुस्तान न्यूज

नीट की परीक्षा में एक सेंटर पर छात्राओं से अंडरवियर व ब्रॉ उतरवाने का मामला गरमा गया है। इस मामले में पुलिस ने पांच महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए हैं कि कहीं अंतरवस्त्र उतारते समय भी कहीं कोई रिकार्डिंग तो नहीं की जा रही थी।

ये गिरफ्तारियां केरल के कोल्लम में स्थित मार्थोमा कॉलेज में हुई। यहां पुलिस को शिकायत मिली थी कि परीक्षा में बैठने आई छात्राओं से अंडरवियर व ब्रॉ उतारने के लिए कहा गया। जिन्होंने मना किया उन छात्राओं को परीक्षा में नहीं बैठाने की धमकी दी गई। इस बात को लेकर छात्राओं को डर लगा क्योंकि इस महत्वपूर्ण परीक्षा के जरिए ही स्टूडेंट्स का चयन होता है। परीक्षा के बाद जब कुछ छात्राओं ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो दो छात्राओं के पैरेंट्स पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दो सफाईकर्मियों व सुरक्षा स्टाफ की तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पांचों ही महिलाएं है जिन्होंने छात्राओं के साथ इस तरह की बदसलूकी की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज इसलिए भी चेक किए ताकि यह पता चल सके कि जिस कमरे में अंडरगार्मेंट्स चेंज कराए वहां भी सीसीटीवी कैमरे तो नहीं लगे थे। इस पूरे मामले में केरल की सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है अभी कुछ गिरफ्तारियां और भी हो सकती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page