गोलू को 3 से, 5 से हार्डिया और महू से उषा होगी भाजपा उम्मीदवार

विहान हिंदुस्तान न्यूज
आखिरकार म.प्र. विधानसभा के लिए भाजपा ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। इंदौर विधानसभा तीन से नए चेहरे के रूप में राकेश शुक्ला (गोलू) को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। विधान सभा 5 से महेंद्र हार्डिया को फिर अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि महू विधानसभा से उषा ठाकुर ही पार्टी का चेहरा होगी। बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस तो नीमच से दिलीप सिंह परिहार को टिकट दिया गया गया है। शमशाबाद विधानसभा से राजश्री रूद्र प्रताप सिंह का टिकट काटकर सूर्य प्रकाश मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा ने आज जो अपनी सूची जारी की उसमें इंदौर विधानसभा 3 से गोलू शुक्ला को टिकट देकर चुनाव को रोचक बना दिया है। इस विधानसभा में पहली बार कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही उम्मीदवार नए हैं। कांग्रेस से पिंटू जोशी को टिकट दिया गया है। चूंकि उम्र में दोनों ही उम्मीदवार युवा है जिससे प्रशासन और निर्वाचन कार्यालय को यहां ज्यादा नजर रखना होगी। गोलू शुक्ला के विधानसभा तीन में भेजने से विधानसभा एक में भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय को कुछ परेशानी हो सकती है क्पोंकि गोलू विधानसभा एक के रहवासी हैं और विजयवर्गीय के करीबी हैं। यह भी अजीब है कि गोलू विधानसभा एक के रहने वाले हैं और उन्हें विधानसभा 3 में भेजा गया जबकि विजयवर्गीय विधानसभा 2 के निवासी हैं और उन्हें 1 से टिकट दिया गया। उषा ठाकुर भी विधानसभा 1 की हैं लेकिन तीसरी बार उन्हें अपने निवास वाली विधानसभा से बाहर से चुनाव मैदान में उतारा गया। गोलू के बारे में बता दें वे विधानसभा 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के चचेरे भाई हैं। विधानसभा 5 में भाजपा के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं था जो कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को चुनौती दे सके इसलिए उन्हें फिर एकबार महेंद्र हार्डिया को ही टिकट देना पड़ा। इस बार भाजपा को यहां से जीत हासिल करना है तो उसके संगठन को हार्डिया की पूर्व की अपेक्षा इस बार ज्यादा मदद करना होगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page