ख़्वाजा चौक पर सैकडों मरीज़ों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

विहान हिंदुस्तान न्यूज

गरीब व ज़रूरतमन्द रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ग्रीनपार्क कॉलोनी स्थित ख्वाजा चौक पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर शिविर लगाया गया।

शिविर में सैकड़ों रोगियों का पेट एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ, अपेंडिक्स, हर्निया, पाइल्स, हाइड्रोसील, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जोड़ो के दर्द, कूल्हे व घुटने बदलवाना, एक्सीडेंट केस या ट्रॉमा, लिगामेंट से संबंधित परेशानी, मांसपेशियों में अकड़न और दर्द, नसों और साइटिका का दर्द, उठने बैठने में तकलीफ, पुराना हड्डियों का जख्म जो ठीक न हो रहा हो, पैर न मुड़ना आदि का परीक्षण किया गया। जनरल फिजिशियन लेडीज़ डॉक्टर ने भी महिलाओं का चेकअप किया। शिविर में डॉ. इरफान कुरैशी, डॉ. ज़ेनुल खान, डॉ. कमलेश कापसे ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। शिविर में आंखों की मुफ्त में जांच भी की गई और मोतियाबिंद के मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए विजयनगर स्थित शंकरा नेत्रालय अस्पताल भेजा गया। चश्मे व दवाई भी वितरित की गई। रहवासियों ने शिविर आयोजित करने पर आयोजकों को धन्यवाद दिया। शिविर संयोजक इमरान क़ुरैशी, सरफराज अंसारी, शहजाद बाबा, आसिफ खान, ज़ाकिर खान, जाकिर हुसैन, खलील मुल्तानी, अबूजर बेलिम ने बताया आगे भी हम इस तरह के शिविर आयोजित करते रहेंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page