गुरु पूर्णिमा पर बोले मधु वर्मा -इस सेंटर से बालिकाएं देश का नाम रोशन करेगी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कई स्थानों पर गुरु को तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। इसी तारतम्य में राजीव गांधी चौराहे पर स्थित दादा ताराचंद बालिका रेसलिंग सेंटर पर भी उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान) का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा थे।

अपने उद्बोधन में मधु वर्मा ने रेसलिंग सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सेंटर काफी सुविधाजनक है। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है यहां की बालिकाएं एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाकर देश ही नहीं बल्कि हमारे इंदौर शहर व इस रेसलिंग सेंटर का नाम रोशन करेगी। मधु वर्मा ने पहलवानों से कहा आप परिश्रम करते जाओ किसी भी सुविधा की आवश्यकता होगी तो मैं पूरी मदद करूंगा। मैं जब रेसलिंग सेंटर खुला था तब आया था तब 5-10 बेटियां थी लेकिन आज देख रहा हूं 50 से ज्यादा बच्चे यहां प्रतिदिन प्रशिक्षण ले रहे हैं जो अच्छी बात है। कार्यक्रम में भाजयुमों के जिलाध्यक्ष सौगात मिश्रा भी थे जिन्होंने कहा मुझे तो अभी तक यह प्रदेश का पहला रेसलिंग सेंटर दिखा है जो बालिकाओं को कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए खोला गया है। शुरुआत में अखाड़े के उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान) का स्वागत रेसलिंग सेंटर के संचालक नरेश वर्मा, अध्यक्ष कमल वर्मा, सचिव मुकेश वर्मा आदि ने किया। संचालन रमेश मिस्त्री पहलवान (कोच) ने किया तथा आभार अंजलि वर्मा ने माना।

अपने संबोधन के दौरान मधु वर्मा

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page