यदि आपको कोरोना हुआ है तो हेयर कलर का इस्तेमाल संभलकर करें


विहान हिंदुस्तान न्यूज


जिन्हें कोरोना वायरस जकड़ चुका है और अब वे स्वयं को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो उन्हें कम से कम हेयर कलर का उपयोग तो संभलकर ही करना चाहिए। कोरोना का इलाज करा चुके कई लोगों को हेयर कलर के कारण काफी दिक्कते आ रही है चाहे उन्होंने पुराना ब्रांड व कलर बदला भी नहीं हो तब भी।


खबर यह आ रही है कि कोरोना के कारण बीमार हो चुके या गंभीर बीमारी झेल चुके लोगों को हेयर कलर से काफी परेशानी आ रही है। इंग्लैंड में कुछ महिलाओं की शिकायतों के बाद वैज्ञानिक इस शोध में जुट गए हैं कि कोरोना से पीड़ित लोगों को कौन-कौन सी एलर्जी हो सकती है। लंदन के एक पार्लर में तो उस समय एंबुलैंस बुलाना पड़ी जब हेयर कलर लगाने के बाद महिला को एकाएक घबराहट होने लगी। जो कर्मचारी हेयर कलर लगा रही थी उसने बताया कलर लगाने के साथ रेशेस चेस्ट से गले पर आने लगे। मैंने उनसे पूछा आप ठीक हैं तो उन्होंने कहा नहीं। मैंने तत्काल एंबुलैंस बुला दी। इसी तरह एक अन्य महिला का कहना है मैं लंबे समय से एक ही कंपनी का हेयर कलर इस्तेमाल कर रही थी लेकिन कोरोना होने के बाद मेरी स्कीन में बदलाव आया। वे कहती हैं कलर करने के बाद स्कीन में खुजली होने लगी व पेंच पड़ गए। इंग्लैंड की एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डैनी आस्टमेन का कहना है कोरोना ने एम्युन सिस्टम को डेमेज किया जिससे कई लोगों को नई तरह की एलर्जी होने की जानकारी आ रही है। एम्युन सिस्टम उनका कुछ बदला है जिसके कारण यह हो रहा है। अब रिसर्च के बाद ही पता चल पाएगा कोविड के क्या-क्या दुष्परिणाम हुए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page