सड़कों पर पटे पड़े हैं हमास के लड़ाकों के शव, गाजा पट्टी की कई ईमारतें ध्वस्त, हमास की धमकी- एक-एक बंधक को लाइव मौत देंगे

विहान हिंदुस्तान न्यूज

7 अक्टूबर 2023 का दिन मिडिल ईस्ट के इतिहास में दर्ज हो गया है जब फिलिस्तीन के पक्ष वाले सुन्नी मुस्लिम संगठन हमास ने इजरायल सहित पूरे विश्व को चौंका दिया था। हमास ने जहां हजारों मिसाइलें-राकेट इजरायल पर छोड़े, साथ ही यहूदियों के इस देश में घुसकर नागरिकों के साथ मौत का तांडव किया। हालांकि इजरायल ने पलटवार करते हुए अपने देश की सीमा में घुसे हमास के लड़ाकों के शवों से सड़के पाट दी है वहीं गाजा पट्टी में लगातार हवाई आक्रमण करते हुए वहां की सैकड़ों ईमारतों को ध्वस्त कर दिया है। इजरायल का कहना है गाजा पट्टी को रेगिस्तान बनाकर ही छोड़ेंगे। उधर, हमास ने धमकी दी है कि वे एक-एक इजरायली बंधक को मौत देंगे और उसका लाइव टेलिकॉस्ट भी करेंगे ताकि बंधकों के करीबी उन्हें आ​खिरी बार जिंदा देख सके। एक संयुक्त बयान में अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्रिटेन ने खुलकर इजरायल की मदद करने की बात कही है।

हमास को सहायता देने वाले शिया बहुल देश ईरान के खिलाफ कई सुन्नी देश हो रहे हैं। कहा जा रहा है सऊदी अरब-इजरायल के बीच बढ़ते संबंधों को खत्म करने के लिए ईरान ने हमास के कंधे पर बंदूक रखते हुए यह चाल चली है। सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बासी से फोन पर बात करते हुए उसके साथ खड़े रहने की बात कही है। प्रिंस सलमान ने पिछले महीने ही एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि ईरान नहीं चाहता है इजरायल-सऊदी अरब के संबंध मधुर हो। इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खात्मे और गाजा पट्टी को रेगिस्तान में बदल देने की बात कही है। इजरायल ने ईरान की प्रायवेट सेना मानी जाने वाली हिज्बुल्लाह संगठन को भी समाप्त करने की तैयारी कर ली है। कुल मिलाकर ईरान के मुस्लिम देशों से अलग-थलग पड़ने की बात कही जा रही है। हमास को ईरान, लेबनान व कुछ अन्य शिया बहुल देशों का ही सपोर्ट है जबकि सऊदी अरब, यूएई व अन्य कई मुस्लिम देश फिलिस्तीन को नया राष्ट्र का दर्जा देने के लिए इजरायल से लड़ रहे फतह नाम के संगठन को सहयोग करते हैं। पाकिस्तान इस पूरे मामले को भी भुनाना चाहता है और वह बांग्लादेश व भारतीय मुसलमानों को भड़काने के लिए ईरान और हमास को सहयोग कर रहा है। वह इसे इस्लामिक जिहाद का नाम देकर नया विवाद छेड़ रहा है। पाकिस्तान से यहूदियों-ईसाईयों के खिलाफ मुस्लिमों की जंग शुरू होने जैसी पोस्ट भी वायरल की जा रही है। यह सब पाकिस्तानी सेना का एक षडयंत्र बताया जा रहा है ताकि इमरान खान द्वारा सेना के अधिकारियों के खिलाफ छेड़ी गई लड़ाई को भटकाया जा सके। तुर्किये ने इजरायल से हमला बंद करने का आग्रह किया है। साथ ही उसने युद्ध बंद करने के लिए मध्यस्थता करने का प्रस्ताव भी रखा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page