हमास नेता ने केरल के मुस्लिम युवाओं से कहा – बुलडोजर ​हिंदुत्व-रंगभेदी यहू​दीवाद को उखाड़ फेंको, भाजपा ने की शिकायत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

केरल में आज सुबह एर्नाकुलम के एक ईसाई कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक दो धमाके हुए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए। ये धमाके आईईईडी से किए जाने की बात सामने आ रही है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है। उधर, केरल में ही शुक्रवार को तब एक विस्फोट हुआ था जब हमास के नेता खालिद मशाल ने केरल के मुस्लिम युवाओं को वर्चुअली शामिल होकर हिंदुओं व यहूदियों के खिलाफ भड़काया था। खालिद ने अपने भाषण में कहा कि बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको। भाजपा ने इस पूरे मामले की शिकायत की है। बताया जाता है रविवार को ईसाईयों के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके को खालिद के भाषण से भड़के युवाओं से जोड़कर भी देखा जा रहा है। केरल के जमात-ए-इस्लामी हिंद की युवा शाखा सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट (एसवाईएम) ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में रैली का आयोजन किया था। इस रैली को हमास नेता खालिद मशाल ने संबोधित करते हुए युवाओं को भड़काने वाले बयान दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए खालिद मशाल ने मु​स्लिम युवाओं से कहा कि बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको। हमास के इस आतंकवादी का कहना था सेना के हारने के बाद अब इस इजरायल गजा के लोगों से बदला ले रहा है। उसने यहां घर उजाड़े हैं, उसने गजा के आधे से अधिक हिस्से को तबाह कर दिया है। उन्होंने मस्जिदों, पूजास्थलों, यूनिवर्सिटी और संयुक्त राष्ट्र की इमारतों को तोड़ा है। वह गजा को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहते हैं। वे अल-अक्सा को गिराकर वहां अपना मंदिर बनाना चाहते हैं। ये जगह हमारी पवित्र जगह है, हमारा गौरव है। आपको बता दें हमास के इस नेता का भाषण केरल सहित भारत के कई राज्यों में ट्रांसलेट करने के बाद वायरल हो रहा है। उधर, केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने हमास नेता खालिद के वर्चुअल भाषण को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की मांग की है। भाजपा को जवाब देते हुए केरल एसवाईएम प्रमुख सुहैल सीटी ने कहा कि हमास नेता का किसी रैली में शामिल होना न तो असामान्य है और न ही गैर कानूनी है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page