लाइफ जैकेट पहनाए बिना झील में बच्चों को भेज दिया, नाव पलटने से 16 की मौत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

गुजरात के वडोदरा से बुरी खबर आई है। यहां हरनी झील में बच्चों से भरी नाव पलट गई जिससे 14 बच्चों सहित 16 की मौत हो गई है। प्राथमिक सूचना के अनुसार बच्चों को लाइफ जैकेट पहनाए बगैर ही झील में उतार दिया था हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार झील के समीप कुछ स्कूली बच्चे अपने शिक्षकों के साथ गए थे। यहां उन्होंने नाव में बैठने की बात कही। जब ये लोग नाव में बैठे और कुछ ही अंदर गए तो नाव एकाएक पलट गई। बचाव दल जब तक आता तब तक 16 लोगों की मौत हो गई। नाव के संचालक का कहना है 15 लोग नाव में सवार थे लेकिन कुछ बच्चों के परिजनों का आरोप है कि नाव में 30 लोग बैठाए गए थे जबकि नाव की इतनी क्षमता ही नहीं थी। घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है और जल्द ही घायलों के ठीक होने की कामना की है। पीएमओ के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा प्रधानमंत्री ने कहा कि वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना की पूरी जानकारी मांगी है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page