सर्दी का अटैक : कानपुर में पिछले 9 दिनों में 131 की मौत, भोपाल में 14 दिन में 30 मृत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगह हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी सर्दी का अटैक तेज हो गया है। जैसे-जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरकर रूकती है वैसे-वैसे मैदानी इलाके जिसमें पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में सर्दी का प्रकोप भी बढ़ जाता है। इस सर्दी के कारण हार्टअटैक के केस काफी बढ़ रहे हैं जिसमें कई लोगों की जान भी गई है।

ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा दिक्कत हृदय रोगियों को आती है। इस मौसम में खून में थक्के जमने की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है जो हार्ट अटैक की स्थिति तक पहुंच जाती है। अमूमन इंसान के शरीर का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहता है। यदि यह 30 डिग्री से नीचे पहुंचता है तो शरीर काम करने में असहज हो जाता है और इस दौरान व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है। यदि ठंड से मरने वालों का आंकड़ा देखे तो यह काफी चौंकाने वाला होगा। एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 9 दिनों में कानपुर में ठंड से हार्टअटैक का सामना करके मरने वालों की संख्या 131 है। प्रयागराज में पिछले 11 दिनों में 25 और भोपाल में पिछले 14 दिनों में 30 लोगों की मौत हार्टअटैक से हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक तेज ठंड के समय जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकला जाना उचित होगा। यदि बाहर निकले भी तो ठंड से पूरे बचाव से ही निकला जाए।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page