हैदराबाद से हल्दवानी पहुंचा ‘अल्लाह का बंदा’ बांट रहा था नोटो की गड्डी, पुलिस ने हिरासत में लिया…फिर ‘आग’ लगाने का शक

लोगों को रुपये बांटता युवक

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पिछले दिनों उत्तराखंड के हल्दवानी में हुए दंगों की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि वहां एक ‘अल्लाह का बंदा’ पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। असल में यह व्यक्ति खुद को ‘अल्लाह का बंदा’ बताते हुए दंगे में हताहत हुए लोगों को नोट की गड्डी दे रहा था। खास बात तो यह है कि यह हैदराबाद से नोटों का बैग भरकर हवाई जहाज से उत्तराखंड पहुंचा। उसकी जांच नहीं होने से एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। बहरहाल पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को यह शक है कि यह फिर से दंगा भड़काने के लिए लोगों की मदद कर रहा है।

हल्दवानी से एक वीडियो जारी हुआ जो भारत ही नहीं विदेशी कुछ देशों में भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक जो पहनावे से मुस्लिम लग रहा है, दंगा पीडि़त मुस्लिमों के घर व मोहल्ले में घूमता हुआ दिख रहा है। इस युवक के साथ एक अन्य युवक है जो काला बैग पकड़कर चल रहा है। इस बैग में नोट भरे हैं। साथ ही एक बच्चा भी है जिसे एक-दो स्थानों पर नोट बांटते ​देखा जा रहा है। यह युवक खुद को अल्लाह का बंदा बता रहा है और दंगा पीडि़तों को ये नोट दे रहा है। जिसके यहां मौत हुई उसे भी यह नोटों की गड्डी दे रहा है और जिसके वाहन क्षतिग्रस्त हुए उन्हें भी राशि दे रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि इस युवक ने कुछ हिंदू लोगों को भी राशि दी। जो वीडियो वायरल हुआ उसमें मिशन हल्दवानी लिखा दिख रहा है। जब यह वीडियो स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा तो उसने पूरे मामले की तहकीकात की। पता चला यह युवक हिंसाग्रस्त क्षेत्र वनभूलपुरा में घूम रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि युवक पैसों का हिसाब नहीं दे पा रहा है कि वह इतनी बड़ी राशि कहां से लाया। यह बात भी आ रही है कि वह पैसा देने के साथ यह बताना चाहता है कि आप कमजोर नहीं हो, हम आपके साथ खड़े हैं। यह युवक करता क्या हैं इस बारे में भी जानकारी ली जा रही है। इस बीच पुलिस ने दंगे के 6 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। अब तक 74 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page