दीपक मद्दा की हिना पैलेस को रेरा ने भी दिया झटका, 1.75 करोड़ का क्या होगा…

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

भूमाफिया दीपक मद्दा को रेरा ने भी झटका दिया है। यह झटका उसे खजराना की हिना पैलेस कॉलोनी से लगा है जिसका आवेदन रेरा ने हाल ही में रिजेक्ट कर दिया है। इस कॉलोनी को लेकर समय-समय पर विवाद आते रहे हैं जिसमें करीब दो साल पहले हिना पैलेस पर नगर निगम का बुलडोजर चलना भी शामिल रहा है। हिना पैलेस के नियमितिकरण को लेकर भी काफी मामला उठा लेकिन खास बात तो यह रही कि नियमितिकरण के लिए हिना पैलेस रहवासी संघ ने 1.75 करोड़ रुपये इकट्ठे करके एक्सीस बैंक में जमा कर दिए थे। इस राशि को लेकर 22 मई 2014 को नगर निगम के तत्कालीन उपायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी कॉलोनी सेल ने नगर शिल्पज्ञ व झोनल अधिकारी को पत्र भी लिखा था।

दीपक मद्दा पर प्रशासन ने कार्रवाई की है जिसके तहत वह जेल पहुंच चुका है। हिना पैलेस कॉलोनी काफी विवादों में रही है। इसमें कई सूरमाओं ने अपना पैसा लगाया था जिसमें कुछ पर्दे के पीछे रहे हैं। दीपक ने रेरा को हिना पैलेस प्रोजेक्ट के तहत जो जानकारी दी थी उसमें बताया गया था कि यह प्रोजेक्ट 8 सितंबर 2013 से शुरू हुआ है। प्रोजेक्ट का इस्टीमेट 6.80 करोड़ रुपये बताया गया था जबकि जमीन खरीदी को लेकर लगभग ढाई करोड़ रुपये की इस्टीमेट बताया गया था। विशेष बात यह है कि यह जमीन श्रीराम गृह निर्माण सहकारी संस्था से खरीदना बताया जा रहा था जिसपर रेरा का आपत्ति लेना स्वाभाविक था। हिना पैलेस को बसाने के लिए दीपक मद्दा और उसके साथियों ने तरह-तरह के खेल खेले लेकिन उसे कुछ फायदा नहीं मिल सका। उसने यहां अवैध निर्माण भी कराए लेकिन उसे भी प्रशासन ने समय रहते तोड़ दिया।

इतनी बड़ी रकम कैसे हुई इकट्ठी…वर्तमान स्थिति क्या?

सवाल यह उठता है कि 1.75 करोड़ रुपये की राशि हिना पैलेस रहवासी संघ ने कैसे इकट्ठी की? किस-किस ने कितनी राशि दी इसका भी उल्लेखा होगा और न हो तो यह जांच का भी विषय है। 22 मई 2014 को नगर निगम के तत्कालीन उपायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी कॉलोनी सेल ने एक पत्र नगर शिल्पज्ञ (जनकार्य, जल यंत्रालय व ड्रेनेज, विद्युत) और झोनल अधिकारी झोन क्रमांक 8 को लिखा था। इस पत्र का मजमून यह था कि हीना पैलेस रहवासी संघ द्वारा नियमितिकरण के अंतर्गत विकास शुल्क एवं अन्य शुल्क के रूप में 1.75 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है। पत्र में इस राशि के एक्सीस बैंक (अकाउंट नंबर 913010016932508) में जमा होना बताया गया है। इस राशि से हिना पैलेस में विकास कार्य कराए जाने की बात का उल्लेख भी किया गया। विकास के लिए निविदा प्रक्रिया करने के लिए भी कहा गया था। वर्तमान में इस राशि की क्या स्थिति है और नगर निगम क्या करेगा इसे लेकर विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने एमआईसी सदस्य व कॉलोनी सेल के प्रभारी राजेश उदावत से चर्चा की। राजेश उदावत का कहना था मेरी जानकारी में फिलहाल इस तरह की राशि का कोई उल्लेख नहीं है। मैं जानकारी लेकर ही कुछ बता सकूंगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page