मोहम्मद और मारिया को फ्री शराब, 6 लोगों के खिलाफ ईशनिंदा के तहत कार्रवाई

विहान हिंदुस्तान न्यूज

मुस्लिमों की आबादी वाले सबसे बड़े देश इंडोनेशिया में एक शराब कंपनी के ऑफर को लेकर बवाल मच गया है। ऑफर के तहत मोहम्मद और मारिया नाम के लोगों को फ्री में शराब मिलेगी। इस बात को लेकर शराब कंपनी के 6 लोगों के खिलाफ ईशनिंदा के तहत कार्रवाई की गई है। इन्हें संभवत: 10 साल की जेल की सजा होगी।

इंडोनेशिया के चेन होलीविंग्स के एक प्रमोशन ऑफर के कारण यह विवाद खड़ा हुआ है। इस चेन ने अपने प्रमोशन में बताया ​था कि वे लोग मोहम्मद और मारिया नाम के लोगों को फ्री में शराब देंगे। इसके बाद उठे हंगामें के बाद अधिकारियों ने राजधानी जकार्ता में मौजूद बार चेन के 12 आउटलेट्स सील कर दिए। बार ने अपने प्रमोशन के तहत यह तय किया था कि हर गुरुवार को मोहम्मद नाम के पुरुष और मारिया नाम की महिला को 1 शराब की बोतल फ्री में दी जाएगी। इस फैसले का इंडोनेशिया के कुछ धार्मिक संगठनों ने जोरदार विरोध किया जिसके बाद सरकार ने परमिट रद्द करते हुए इन्हें बंद करा दिया। आपको बता दें इंडोनेशिया में 88 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। इस्लाम में शराब का सेवन वर्जित है।  

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page