होलकर कॉलेज में मनाया गया स्थापना दिवस, प्रारंभ किए गए साइबर सिक्युरिटी एवं योग के कोर्स

विहान हिंदुस्तान न्यूज

 शासकीय होलकर (आदर्श स्वशासी), विज्ञान महाविद्यालय, इन्दौर का स्थापना आज धूमधाम से मनाया गया। 10 जून 1891 को इस कॉलेज की स्थापना हुई थी जब अंग्रेजों का शासन हुआ करता था। महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर दो नए कोर्स शुरू करने की बात भी प्राचार्य डॉ. सुरेश टी. सिलावट ने दी। ये कोर्स साइबर सिक्युरिटी और योग से संबंधित हैं।

 महाविद्यालय परिवार द्वारा होलकर विज्ञान महाविद्यालय का स्थापना दिवस समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में महाविद्यालय मनाया गया। प्राचार्य-डॉ. सुरेश टी सिलावट द्वारा महाराजा शिवाजीराव होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्राचार्य-डॉ. सिलावट द्वारा अपने उद्बोधन में आगामी दिवसों में होने वाले नैक दौरे में महाविद्यालय को ए++ ग्रेड दिलवाने के पूर्ण प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने होलकर महाविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कहा। स्थापना दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य-डॉ. सुरेश टी. सिलावट का वरिष्ठ प्राध्यापक- डॉ. अनामिका जैन, डॉ. रवींद्र गर्ग, डॉ. आर.सी. दीक्षित (प्रशासनिक अधिकारी), डॉ. मनोज गोबरेले तथा डॉ. अनुपम शर्मा (कार्यक्रम संयोजक) द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया और कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई।

महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर जनभागीदारी समिति की अनुशंसा के आधार पर स्नातक स्तर पर ‘‘साइबर सिक्युरिटी’’ तथा स्नातकोत्तर स्तर पर ‘‘पी.जी. डिप्लोमा इन योगा’’ कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। साइबर सिक्युरिटी कोर्स (कोड-सी184) में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी ई-प्रवेश के माध्यम से कोर्स का चयन कर प्रवेश ले सकते हैं। योगा में कैरियर बनाने वाले विद्यार्थी पी.जी. डिप्लोमा इन योगा कोर्स (कोड-सी432) का चयन स्नातक उत्तीर्ण करने के उपरांत ई-प्रवेश के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। उक्त दोनों कोर्स महाविद्यालय में सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों की मांग तथा वर्तमान परिदृष्य को दृष्टिगत रखते हुए उनके कैरियर को नए आयाग प्रदान करने के लिए प्रारंभ किए गए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page