बैटरी चलित जीप से नैक टीम ने किया होलकर कालेज का दौरा, स्टूडेंट्स को भी परखा

बैटरी चलित जीप से कालेज के दौरे पर नैक टीम के सदस्य।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर के होलकर कालेज में नैक टीम ने मंगलवार को दौरा किया। टीम ने दौरे के पहले दिन ही हर पहलूं को टटोला साथ ही कई क्षेत्रों में स्टूडेंट्स को सीख भी दी। पीयर टीम ने जहां बैटरी चलित जीप से कालेज का दौरा किया वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी। स्टूडेंट्स को भी टास्क दिया जिसे स्टूडेंट्स ने बखूबी निभाया जिससे कालेज के प्राचार्य डा. सुरेश टी सिलावट को काफी गर्व महसूस हुआ।

बहुप्रतीक्षित नैक की विजिट के लिये नैक पीयर टीम का होलकर काॅलेज में आगमन हुआ। नैक पीयर टीम के चेयनमेन-डाॅ ए.बालसुब्रमनियम, मेम्बर काॅडिनेटर-डाॅ. सिमी बशीर एवं सदस्य-डाॅ. देवेन्द्र बुरघाटे का डाॅ. सुरेश टी. सिलावट, प्राचार्य, शासी निकाय के अध्यक्ष डाॅ. एम.एम.पी श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय परिवार के साथ बहुत गर्म जोशी से स्वागत किया। मुख्य द्वार पर भगोरिया आदिवासी डांस करते हुए विद्यार्थी, एनएसएस एनसीसी के विद्यार्थिंयों ने पुष्प वर्षा कर पीयर टीम के सदस्यों का भव्य स्वागत किया। बीएसएफ के बैंड ने आगवानी करते हुए एनसीसी के कैडेटस् का गार्ड ऑफ ऑनर एवं ध्वजारोहण करवाया। पीयर टीम ने वहीं विद्यार्थिंयों से संवाद करके उनकी तारीफ की तथा बीएसएफ बेड को धन्यवाद समर्पित किया।
प्रारम्भ में प्राचार्य-डाॅ सुरेश टी. सिलावट ने अपने प्रेजेंटेशन में महाविद्यालय के पिछले पांच सालों का तथा 130 वर्षाे के इतिहास से पीयर टीम को अवगत कराया। प्राचार्य के प्रेजेंटेशन में महाविद्यालय, इनोवेटिव प्रैक्टिस विशेषताओं से अवगत कराया। इसके पश्चात् विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग में नैक पीयर टीम के चेयरमैन ने विद्यार्थिंयों की लर्निंग, सिलेबस, परीक्षा आदि पर चर्चा की।
उसके पश्चात् लंच के समय शहर के गणमान्य लोगो, कुलपति-डाॅ. रेणु जैन, क्षेत्रीय विधायक-गोलू शुक्ला एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, पत्रकारों, जनभागीदारी समिति एवं शासी निकाय के अध्यक्ष-डाॅ. श्रीवास्तव से चर्चा की। कम्प्यूटर साइंस विभाग एवं सायबर सिक्यूरिटी विभाग, वनस्पति, रसायन, एल्युमिनी तथा विद्यार्थियों से संवाद भी स्थापित किया। अन्य सभी विभागों की विजिट करना प्रस्तावित किया। शाम को टीम के समक्ष विद्यार्थिंयों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी, ख्यात कलाकार देव जोशी ने भी उनके समक्ष सुंदर गीत प्रस्तुत किए। प्रथम दिन बहुत अधिक गतिविधि पूर्ण रहा। अब आज का दिन और पीयर टीम वीजिट करेगी और कल एक्ज़िट मीटिंग के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत होगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page