स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

विहान हिंदुस्तान न्यूज

शासकीय होलकर (आदर्श, स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर में 28 फरवरी से 4 मार्च, 2024 तक विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकियों की थीम के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 का साप्ताहिक आयोजन किया । उपरोक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. सुरेश टी. सिलावट के निर्देशन में आयोजित किया गया।

डॉ. आर. सी. दीक्षित, प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल द्वारा प्रायोजित है। विस्तृत कार्यक्रम के अंतर्गत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारतीय वैज्ञानिकों का योगदान-भारतीय ज्ञान प्रणाली विषय पर प्रश्नोत्तरी, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगितओं का आयोजन 4 मार्च को किया गया | कार्यक्रम के तहत लोकप्रिय व्याख्यान विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकें पर डॉ. डी. एस. हूडा, मानद प्रोफेसर, जी. जे. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार एवं रमन प्रभाव की कहानी और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रमन प्रभाव की भूमिका विषय पर डॉ. आर. जे. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक यूजीसी-डीएई सीएसआर, इंदौर द्वारा दिया गया। तदोउपरांत पोस्टर और रंगोली प्रतियोगितओं का मूल्यांकन डॉ.आनंद मूर्ति, प्राध्यापक, होमीभाभा राष्ट्रीय संस्थान, राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया । महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में रंगोली प्रतियोगिता डॉ. भावना चौरसिया एवं डॉ. सुभांगी सोनी के मार्गदर्शन भारतीय ज्ञान प्रणाली के विभिन्न आयामों को अपनाते हुए विद्यार्थीयों द्वारा रांगोली बनाई गई | विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारतीय वैज्ञानिकों के अमूल्य योगदान को महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा डॉ शीतल मालवीय एवं डॉ. निधि परमार के मार्गदर्शन में पोस्टर के रूप बताया गया | उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार शर्मा जी द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ रोमा खुल्लर, डॉ. स्वेता पाटनकर एवं विभाग के विद्यार्थीयों द्वारा किया गया इस कार्क्रम में डॉ. वी. वी. एस. मूर्ति, डॉ सालिग्राम वर्मा, प्रो विनोद राठौर, प्रो कपिल श्रीवास्ताव एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए | भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नागेश डगांवकर और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नेतराम कौरव द्वारा यह कार्यक्रम सम्पूर्ण करवाया गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page