विवेक अग्निहोत्री बोले – भोपाली मतलब होमोसेक्सुअल, लोग हुए नाराज


विहान हिंदुस्तान न्यूज
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को भोपाल में थे। एक इंटरव्यू में विवेक अपनी जुबान को लगाम नहीं दे पाए और कुछ ऐसा बोल गए कि ट्वीटर पर उनसे नाराजगी प्रकट करने वालों की लाइन लग गई। असल में विवेक ने भोपाल का नाम आने पर कहा मैं भोपाल में पला-बढ़ा हुआ हूं लेकिन खुद को भोपाली नहीं बताता हूं। भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल माना जाता है।
विवके अग्निहोत्री ने भोपाल में पहुंचकर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। इसके बाद कुछ मीडियाकर्मियों से भी वे रूबरू हुए। मीडिया चैनल से बात करते हुए वे भोपाल को लेकर कुछ अजीबों-गरीब बोल गए जिसकी लगातार आलोचनाएं हो रही है। उन्होंने कहा मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन भोपाली का एक अलग संकेत होता है। मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। किसी भोपाली से पूछ लेना। जैसे बोलते हैं कि भोपाली तो उसका मतलब जेनरली होता है कि होमोसेक्सुअल है यानि नवाबी शौक वाले हैं। आपको बता दें द कश्मीर फाइल्स से एकाएक सुर्खियां बटोरने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों जमीन पर नहीं है। कश्मीरी पंडितों का दर्द फिल्म में बयां करने वाले इस फिल्म डायरेक्टर के भोपाल पर दिये गए व्यक्तव्य को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है खासकर भोपाल के लोगों में। अब देखना है विवेक अपनी बात से पलटते है, माफी मांगते हैं या फिर अपनी बात पर कायम रहते हैं, जो भी हो मामला इतनी जल्दी ठंडा होने वाला नहीं है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page