होस्टल की 60 लड़कियों के बाथरूम में बनाए वीडियो, विश्वविद्यालय में हंगामा

प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए स्टूडेंट्स

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पंजाब के मोहाली में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात से काफी हंगामा हो रहा है। स्थिति यह है कि पंजाब सरकार को उच्च स्तरीय जांच बैठाना पड़ी। मामला विश्वविद्यालय के होस्टल से जुड़ा हैं जहां करीब 60 लड़कियों को वीडियो बाथरूम में तब बना​ लिए गए जब वे नहा रही थी। ये वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ।

वीडियो भी होस्टल में रहने वाली लड़की ने ही बनाए जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस विश्वविद्यालय में करीब 35 हजार स्टूडेंट्स हैं। इनमें से अधिकांश शनिवार रात से ही प्रदर्शन में इकट्ठा होने लगे थे जो रविवार को भी जारी रहा। मौके पर काफी पुलिस बल पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। असल में एक होस्टल की ही लड़की ने बाथरूम में कैमरा लगाकर अन्य लड़कियों को वीडियो बना लिए। ये वीडियो उसने शिमला में रहने वाले अपने एक दोस्त को भेजे। जब जानकारी लगी तो इस लड़की की छात्राओं ने पिटाई भी कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्रा को पकड़ लिया है और शिमला के उसके दोस्त को भी पकड़ा जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्राएं बेहोश हो गई जिन्हें एंबुलैंस से अस्पताल ले जाया गया। बात यह उठी कि कुछ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया हालांकि पुलिस का कहना है प्रदर्शन में शामिल होने पर इनकी तबीयत खराब हो गई थी जिससे इन्हें अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है हम आरोपी युवती से पूछताछ कर रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page