होटल के नाम हिंदू देवी-देवताओं पर लेकिन मालिक मुस्लिम, मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने बंद कराए होटल…अब संत बैठे धरने पर

न्यू गणपति टूरिस्ट ढाबा नंबर-1 के मालिक वसीम हैं। इनका कहना है पहले यह होटल वीरपाल चलाते थे जिनसे मैंने ले ली। …लेकिन अब इसे अपने परिचित पुष्पराज सिंह को दे दी। बतौर मैनेजर मैं यहां कार्य करता हूं।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

देश के कई क्षेत्रों में ऐसे होटल या रेस्टारेंट मिल जाएंगे जिनके नाम हिंदू देवी-देवताओं पर रखे गए हैं लेकिन मालिक मुस्लिम है। कई स्थानों पर इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई तो कहा यह गया कि संविधान में सभी को बराबरी के अधिकार हैं जिससे कारोबारी दुकान या होटल-रेस्टारेंट का नाम क्या रखे यह उसका हक है। कुछ हिंदूवादी संगठनों की नाराजगी यह है कि मुस्लिम कारोबारी अपने धर्म से जुड़े नामों का उपयोग करें। यह बाते तो अब तक बहस में होती आई है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने कुछ अलग ही कर दिया। यहां प्रशासन ने मुस्लिमों की होटले दो सप्ताह के लिए बंद कर दी ताकि कांवड़ यात्रा में व्यवधान न हो। अब एक संत ने यह अभियान चला दिया है कि मुस्लिम कारोबारी हिंदू देवी-देवताओं के नाम का उपयोग कारोबार में न करें।

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग के वे सभी होटल और ढाबे करीब 15 दिन बंद रहे जिनके मालिक या स्टाफ मुसलमान है। मुस्लिमों के शाकाहारी होटल भी बंद रखे गए। मुजफ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेड विकास कश्यप ने मीडिया को बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान पिछली बार एक घटना प्रकाश में आई थी जिससे इस बार यह निर्णय लेना पड़ा। हमने सभी होटल मालिकों की बैठक की और उन्हें निर्देशित किया कि जो आपका नाम है वहीं डिस्प्ले कीजिए, इसके अलावा कुछ और नहीं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ऐसे होटल बंद कराए गए हैं जिनके मालिक मुसलमान हैं और नाम हिंदू है। हालांकि होटल बंद कराने के न तो अभी आदेश हुए थे और न ही आगे के लिए कोई आदेश हैं। वैसे इनमें से कई होटल ऐसे भी हैं जिसके पार्टनर हिंदू व मुस्लिम दोनों हैं लेकिन प्रशासन ने इसे स्वीकार नहीं किया। कुछ होटल ऐसे हैं जिसके मालिक तो मुस्लिम हैं लेकिन पूरा स्टाफ हिंदू धर्म से ताल्लुक रखता है। उधर, मुजफ्फरनगर में होटले खुलने भी लगी है लेकिन हिंदूवादी संत ने इन ढाबों के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। धरना दे रहे स्वामी यशवीर दावा करते हैं कि कई मुसलमानों के ऐसे होटल हैं जो हिंदुओं और हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर है। यात्रा के दौरान यात्री हिंदू नाम और फोटो देखकर इन होटलों पर खाना खाते हैं जो उनके साथ धोखा है। स्वामी का कहना है यह गलत है कि मुस्लिम मालिक है और स्टाफ हिंदू है। उनका कहना है ऐसा कुछ नहीं होता है यह सब कहने की बात है। पूरे मामले में स्वामी ने मुस्लिम कारोबारियों पर कई आरोप लगाए हैं। पूरे मामले में मुस्लिम होटल या ढाबा संचालकों का कहना है कि हमारे खिलाफ षडयंत्र चलाया जा रहा है और हमें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page