इंदौर में खुल गया एक और रजिस्ट्रार कार्यालय, नगर निगम कार्यालय में मिली जगह…पार्किंग की होगी दिक्कत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर में एक और रजिस्ट्रार कार्यालय खुल गया है जहां संपत्ति से संबंधित रजिस्ट्री होना है। यह कार्यालय नगर निगम परिसर में खोला गया है जिसका काम अभी चल रहा है। इस कार्यालय को कैम्प कार्यालय मुख्यालय उप जिला पंजीयक नाम दिया गया है। कार्यालय जहां खोला जा रहा है वहां पार्किंग की काफी समस्या आ सकती है जिसके लिए नगर निगम प्रशासन को व्यवस्था जमाना होगी।

यह देखा जा रहा था कि नगर निगम गरीबों व कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए काफी फ्लैट्स तैयार कर रहा है। इंदौर के कई क्षेत्रों में आपको इस वर्ग के लिए बिल्डिंगे देखने को मिल जाएगी। रंगवासा में ही लगभग 15 से 20 बिल्डिंगे तैयार हो रही है जिसका काम अंतिम चरण में है। अब इन बिल्डिंगों में बने फ्लैट्स को जब सौंपा जाएगा तो संबंधित मालिक के नाम रजिस्ट्री भी होगी। यह कार्यालय इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां इस तरह की संपत्तियों का ही पंजीयन होना है जिससे अन्य कार्यालयों पर दबाव नहीं आएगा। नगर निगम परिसर में कार्यालय तो खोलना अच्छा है लेकिन यहां पार्किंग की समस्या होने की पूरी संभावना है। असल में यह कार्यालय नगर निगम के बिजली विभाग वाले कैंपस में खोला गया हैं जहां दोपहर के समय शहर में बिजली सुधार में लगे वाहन आकर खड़े होते हैं। ऐसे में यहां पार्किंग की काफी समस्या हो जाती है। जहां यह पंजीयन कार्यालय खोला गया है उससे लगा हुआ स्थानीय निधि संपरीक्षा का कार्यालय भी है जहां एक बड़ा स्टाफ बैठकर काम करता है जिनके वाहन भी यहीं पार्क किए जाते हैं। इसके अलावा भी कुछ अन्य विभाग यहां है जिसके कर्मचारी पार्किंग यही करते हैं। बिजली विभाग के वाहनों की यदि अन्यत्र पार्किंग व्यवस्था कर दी जाएगी तो बड़ा स्थान पार्किंग के लिए मिल सकता है जो रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए पर्याप्त हो सकता है। यहां भी स्लाट के आधार पर ही रजिस्ट्री होगी तो समय-समय पर ही फ्लैट मालिक रजिस्ट्री कराने आएंगे जिससे उन्हें वाहन खड़े करने में दिक्कत नहीं होगी। नगर निगम आने वाले कुछ दिनों में अपने लगभग 50 हजार फ्लैट्स की रजिस्ट्री करेगा जो समय रहते बढ़ेंगे भी क्योंकि निगम के कई अन्य प्रोजक्ट पाइप लाइन से बाहर निकल रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page