भारतीय चील झपट्टा मारकर गिराएगी पाकिस्तान के ड्रोन

सेना के जवान के साथ फौजी चील

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान के ड्रोन कभी भी भारतीय सीमा में घुस आते हैं और कभी हथियार तो कभी नशे की सामग्री गिरा जाते हैं। चूंकि ये ड्रोन इतने नीचे उड़ते हैं कि रडार में आ भी नहीं पाते। इनसे निपटने के लिए भारत ने चीलों और कुत्तों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। चील को कमांडो का दर्जा दिया गया है।

भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के ड्रोन्स को पकड़ने के प्रयास करती है। कभी ये सफल होते हैं तो कभी सफलता से चूक भी जाते हैं। अब हमारी बीएसएफ दुश्मन को ड्रोन्स को मार गिराने के लिए चीलों और कुत्तों को प्रशिक्षित कर रही है। यह ट्रेनिंग मेरठ के रीमाउंट वेटरनरी कोर में दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान यह देखा गया है कि कोई भी ड्रोन आ रहा है तो कुत्ते भौंकने लगते हैं। इसी तरह चील झपट्टा मारकर ड्रोन को गिरा रही है। चील की विशेषता यह है कि वह काफी ऊंचा उड़ सकती है और उसकी नजरे काफी तेज है। ऐसे में इन चीलों का ड्रोन को रोकना कारगर साबित हो रहा है। हाल ही में भारत और अमेरिकी सेना के संयुक्त सैन्य अभ्यास में यह साबित भी हो गया कि चील व कुत्तों का ड्रोन के खिलाफ सख्त रवैया है। भारत में पंजाब, जम्मू-कश्मीर सीमा में पाकिस्तान के ड्रोन काफी घुस रहे हैं जिन्हें अब चीलों व कुत्तों की मदद से भी रोका जाएगा जो बीएसएफ का एक फौजी होगा। इन्हें बीएसएफ बाकायदा रैंक देगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page