भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वन डे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर बनाया, जीत के लिए दिया 400 रनों का लक्ष्य

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। मैच में भारत ने 50 ओवरों मे 399 रन बनाए। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 400 रन बनाना है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए। भारत ने। जब शुरुआत की तो 16 रन पर ही उसका पहला विकेट। गायकवाड़ के रूप में गिर गया। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए। भारत का स्कोर। 200 पार पहुंचाया। शुभमन गिल ने 104 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को 399 रनों तक पहुंचाया। यह वनडे क्रिकेट में भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले बैंगलोर में साल 2013 में खेले गए। मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 383 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को इस दूसरे इंटरनेशनल मैच में 400 रनों का लक्ष्य बनाना है। भारत के गेंदबाज किस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकते हैं। यह देखना रोचक रहेगा। वैसे इंदौर का स्टेडियम भारत के लिए अच्छा ही रहा है। इस स्टेडियम में भारत अपने मैच जीता ही है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page