श्रीकृष्ण मय हुआ बाबा गणेशधाम मंदिर, कैलाश विजयवर्गीय ने भी गाए भजन, यूरोप से आए परिवार ने भी दी प्रस्तुती

विहान हिंदुस्तान न्यूज

राजीव गांधी चौराहे पर स्थित बाबा गणेशधाम मंदिर गुरुवार शाम को उस समय कृष्णमय हो गया जब इस्कॉन मंदिर से आई टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। मुख्य आकर्षण यूरोप के बोस्निया से आया परिवार था जिसने भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में अपना जीवन दे दिया है। 6 वर्षीय यूरोपियन बालिका मालिनी ने शानदार नृत्य भी पेश किया।

शाम 6.30 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर से आए पंच पांडव व माता सुखी ने आगे बढ़ाया। बाबा गणेशधाम मंदिर 1798 का है जहां गणेशबाबा की समाधि है। यहां मन्नत मांगने प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। शुरुआत में दादा ताराचंद बालिका रेसलिंग सेंटर के अध्यक्ष कमल वर्मा, सचिव मुकेश वर्मा, संचालक नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान) व उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान) ने दीप प्रज्ज्वल किया। इसके बाद शुरू हुए भजनों के दौर ने समां बांध दिया। भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और उन्होंने भी नृत्य करना शुरू कर दिया। नृत्य को देखकर विदेशी मेहमानों में भी उत्साह जागृत हो गया। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय जब कार्यक्रम में पहुंचे तब भजनों का रंग और गहरा जम गया। श्री विजयवर्गीय ने भगवान श्रीकृष्ण को हार पहनाकर आशीर्वाद लिया। फिर उन्होंने अपना उद्बोधन दिया जिसमें यूरोप से आए परिवार के भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की सराहना की। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर उन्होंने कहा इस युद्ध से पूरे यूरोप पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा युद्ध किसी विवाद का निराकरण नहीं कर सकता। इसके बाद श्री विजयवर्गीय ने भजन की प्रस्तुति देकर महौल को और भी भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता अशोकसिंह चौहान (चांदू नेता), रवि विजयवर्गीय, पार्षद पति सुनील वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहित वर्मा, पूर्व पार्षद भरत पारीख, ओल्ड डिस्पोजल व्यवसायी श्री पाल, ऑटोपार्ट्स व्यवसायी अमरजीत सलूजा, अभिभाषक प्रीति मेहना, अंतरराष्ट्रीय शूटिंगबॉल खिलाड़ी सुनील मेहना आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत दादा ताराचंद रेसलिंग सेंटर की अंजलि वर्मा, गोविंद वर्मा, रश्मी वर्मा, रूची वर्मा, श्वेता वर्मा, भारती शर्मा, कपिल हार्डिया, विमल वर्मा, निर्मल वर्मा, श्याम वर्मा, अभिलाषा वर्मा, स्नेहा वर्मा, सान्वी वर्मा (माणि) आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश मिस्त्री पहलवान ने किया तथा आभार नरेश वर्मा ने माना।

रेसलिंग सेंटर देखकर अभिभूत हो गए विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने दादा ताराचंद रेसलिंग सेंटर का भी अवलोकन किया। रेसलिंग सेंटर को देखकर वे अभिभूत हो गए। अखाड़े के खलीफा रामशंकर वर्मा व उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान) ने श्री विजयवर्गीय का स्वागत किया। कोच रमेश मिस्त्री पहलवान ने रेसलिंग सेंटर के संबंध में जानकारी दी। किस तरह से पहलवानों को तैयार किया जा रहा है इसकी जानकारी श्री विजयवर्गीय को दी। रेसलिंग सेंटर के अध्यक्ष कमल वर्मा ने बाबा गणेशधाम मंदिर के प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। विजयवर्गीय ने रेसलिंग सेंटर के पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद भी दिया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page