पति ने इस्लाम नहीं कबूला तो पत्नी ने रेप केस दर्ज कराया, पति ने वीडियो बनाकर दे दी जान, पत्नी को कहा- मोहब्बत जात नहीं देखती

विहान हिंदुस्तान न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक व्यक्ति ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी पत्नी उसे इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बना रही थी। धर्म न बदलने पर पत्नी अपने मायके चली गई और पति के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। जमानत पर बाहर आए पति ने दो वीडियो बनाकर वायरल किए जिसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले अपनी पत्नी के लिए बनाए वीडियो में उसने मार्मिक संदेश दिया और कहा मोहब्बत जात-पात नहीं देखती है। वहीं साले के लिए कहा कि मैं पहले तुम्हें मारता फिर खुद मरता लेकिन तुम्हारे दो छोटे बच्चे हैं इसलिए तुम्हें छोड़ रहा हूं।

जूही थाना क्षेत्र स्थित मिलिट्री कैंप में रहने वाले शुभम वाल्मीकी डीजे का काम करता है। तीन साल पहले उसने एक मुस्लिम युवती से कोर्ट मैरेज की थी लेकिन एक साल पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी। शुभम व उसके परिवार की माने तो पत्नी शुभम पर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बना रही थी। जब वह नहीं माना तो रेप की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी। मंगलवार को शुभम का वीडिया सामने आया जिसमें उसने मौत से पहली अपनी बात बताई। उसने अपने साले निशार के लिए कहा- भाई निशार तेरे लिए मैंने क्या नहीं किया। जो भाईयों का नहीं हुआ तो मेरा क्या होगा? झूठे, गद्दार, आस्तीन के सांप तेरे लिए मैंने सब कुछ किया। तुमने पेट्रोल डालकर आग लगाने का काम किया। निशार तुम्हारे भी कर्म यहीं पर निकलेंगे, परेशान मत होना। मरने जा रहा हूं। मैं पहले तुम्हें मारना चाहता था फिर मैं मरता लेकिन तेरे दो छोटे बच्चे हैं इसलिए तुझे छोड़ रहा हूं। उधर, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

पत्नी के लिए बोला- मरने जा रहे हैं फिर भी तुम्हें चाहते हैं

शुभम ने पत्नी के लिए भी काफी कुछ कहा है। उसने पत्नी के लिए कहा मोहब्बत का झूठा दिलासा देकर किसी के जीवन से कभी मत खेलना। धर्म परिवर्तन करने के लिए राजी थे लेकिन तुम मेरे मां-बाप के बारे में नहीं सोचती हो तो कैसे कर लें। मोहब्बत जात-पात नहीं देखती है। झगड़ा होने के बाद भी हम तुम्हें चाहते हैं। मर रहे हैं फि्र भी तुम्हें चाह रहे हैं, दिल है इससे परेशान हैं। अब किसी चीज की चाहत नहीं है, अब मुझे मरना है। झेल नहीं पा रहे हैं इतना बड़ा सदमा। जिंदगी के 13 साल (दोनों में प्रेम लंबे समय से चल रहा था) में सब कुछ खो दिया, अपना हुनर, पेशा, घर का पैसा, मोहल्ले-दोस्तों के सामने अपनी इज्जत।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page