हमास के इजराइल पर हमले के बाद ये मुस्लिम देश हो रहे इकट्ठा, बड़ा आकार ले सकता है यह युद्ध…लेबनान के खिलाफ इजराइल की जंग शुरू

विहान हिंदुस्तान न्यूज

फिलिस्तीन की मुक्ति के लिए बना हमास विश्व के कई देशों में आतंकी संगठन कहलाता है। सुन्नी मुस्लिमों के इस संगठन को ईरान-लेबनान जैसे शिया मुस्लिम देशों ने खुलकर समर्थन दिया है जबकि सऊदी अरब, यएई, पाकिस्तान, तुर्किये जैसे सुन्नी मुस्लिम देशों ने फिलहाल इससे दूरी बना रखी है या गोलमोल बयान दिए हैं। पाकिस्तान ने टू स्टेट की थ्योरी को लेकर बात कही है। उधर, इजराइल ने लेबनान पर हमला कर दिया है जिससे लग रहा है कि यह युद्ध बड़ा आकार ले सकता है। एक खबर इजराइल में फंसी भारतीय फिल्म अभिनेत्री नुसरूत भरूचा की आ रही है। वे सुरक्षित हैं और भारत आने के लिए निकल गई है।

हमास के एकाएक हमले ने इजराइल की गुप्तचर संगठन की विफलता को खुलकर सामने लाया है। हालांकि हमास के इस हमले से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं क्योंकि बाइडेन प्रशासन ने ईरान को कुछ समय पहले ही कुछ फंड जारी किया था। माना जाता है ईरान का हमास को आर्थिक सपोर्ट रहता है और यही कारण है कि ईरान के हमास को सपोर्ट करने से सऊदी अरब जैसा मुस्लिम मुखिया देश हमास से दूरी बनाए रखता है। हालांकि कतर ने भी हमास का खुलकर समर्थन किया है जिससे लग रहा है कि वह ईरान के माध्यम से हमास को बड़ा सपोर्ट कर सकता है। हमास के हमले से तिलमिलाए इजराइल ने लेबनान के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है जिससे उसे फिलहाल दो क्षेत्रों में ध्यान देना पड़ रहा है। इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमला किया जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना आ रही है। राष्ट्रप्रमु​ख बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है हमास को अब पूरी तरह से नष्ट कर देंगे चाहे हमें कितना भी नुकसान क्यों न झेलना पड़े। हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद वहां की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर उसकी विश्वभर में निंदा की जा रही है। हमास के लड़ाकों ने कई महिलाओं को नग्न करके उनपर थूका और बाद में गोली मार दी थी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page