इजरायल-हमास युद्ध की चिंगारी भारत पहुंची, चेन्नई-कोलकाता में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, कल देशभर में प्रदर्शन का दावा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इजरायल और फिलिस्तीन के संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध में कुछ देश घोषित-अघोषित रूप से शामिल हो गए हैं। गुरुवार को इजरायल ने सीरिया के दो एयरपोर्ट्स पर हमला कर दिया। इसके अलावा दिनभर गाजा में तो वह बम गिराता ही रहा जिससे 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के साथ जर्मनी ने भी अपनी सेना इजरायल के पक्ष में भेज दी है जबकि ईरान ही एकमात्र ऐसा देश है जो हमास व अपने संगठन हिजबुल्ला को खुलकर मदद कर रहा है। हमास ने एक वीडियों जारी कर विश्वभर के मुसलमानों से मदद की गुहार लगाई है। हमास का कहना है आप हमें मदद के रूप में पैसा नहीं भेज सकते तो अपने यहां हमारे समर्थन में प्रदर्शन ही करों। भारत में जनता इजरायल और हमास के समर्थन में बंटी दिख रही है। गुरुवार को कोलकाता और चेन्नई में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किए गए और 13 अक्टूबर (शुक्रवार) को देशभर में विरोध प्रदर्शन का दावा किया जा रहा है। इससे भारत में भी पुलिस व इंटेलिजेंस एजेंसियां इन प्रदर्शनों पर नजर रखेगी। म.प्र., राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में पुलिस को विशेष ध्यान रखना पड़ सकता है। संभव है भारत में कुछ इजरायली पक्ष के लोग हमास के विरोध में प्रदर्शन करें।

हमास ने इजरायल को शुक्रवार को कड़ा जवाब देने की धमकी दी है। उसका कहना है अबकी बार हम ऐसा वार करेंगे जिसे इजरायल ने सोचा भी नहीं होगा। अब यह वार क्या होगा इसे लेकर सभी की निगाहें इस युद्ध पर लग गई है। वैसे इजरायल में निहत्थे नागरिकों पर हमले की जितनी निंदा विश्वभर में हो रही थी वहीं निंदा अब इजरायल की सेना को झेलने को मिल रही है। यह निंदा गाजा के उन लोगों की मौत पर है जो हमास के कारण जबरदस्ती इजरायल की सेना की चपेट में आ रही है। वैसे भी फिलिस्तीन में हमास को कुछ लोग पसंद नहीं करते हैं क्योंकि ये लोग सऊदी अरब समर्थित फतह नाम के संगठन से जुड़े हुए हैं जो फिलिस्तीन की आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है। बात यदि भारत में इजरायल के विरोध की करें तो चेन्नई में तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझगम फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर आज उतर आया। इस संगठन ने फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायल के हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। कोलकाता में माइनॉरिटी यूथ फोरम के सदस्य फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन की आजादी को लेकर पोस्टर-बैनर लिए खड़े थे। इन लोगों का कहना था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल को एक तरफा समर्थन दे रहे हैं जो गलत है। 13 अक्टूबर को एसआईओ इंडिया नाम के संगठन ने इजरायल के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। अब देखना यह है कि कितने लोग इस संगठन के पक्ष में आते हैं। यदि यह प्रदर्शन बड़ा होता है तो संभव है पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में कड़ी मशक्कत करना पड़ सकती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page