पहली बार पश्चिम क्षेत्र से निकलेगी इस्कॉन मंदिर की जगन्नाथ रथयात्रा, 25 जून को खालसा स्टेडियम से शुरू होकर गोपाल मंदिर तक पहुंचेगी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर शहर में इस्कॉन मंदिर की जगन्नाथ रथयात्रा का अपना अलग ही आकर्षण रहता है। इस रथयात्रा को लेकर काफी पहले से तैयारी शुरू हो जाती है। इस बार भी ये तैयारी शुरू हो चुकी है जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव का अहम योगदान है। महापौर की रूचि का फायदा यह रहा कि इस बार रथयात्रा पश्चिम क्षेत्र से निकल रही है। इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए कई विदेशी श्रद्धालु भी इंदौर आ रहे हैं।

जगन्नाथ रथयात्रा 25 जून को खालसा स्टेडियम से शुरू होगी। यह रथयात्रा दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होगी जो शाम तक राजबाड़ा स्थित गोपाल मंदिर पर पहुंचेगी। दोपहर 1.30 बजे पाण्डुविजय एवं श्री विग्रहों की रथ पर स्थापना होगी। दोपहर 2 बजे श्री जगन्नाथ रथयात्रा का गुणगान होने के बाद दोपहर 2.30 बजे अतिथियों द्वारा आरती की जाएगी। दोपहर 3 बजे से रथ खींचना शुरू किया जाएगा। खास बात तो यह है कि रथ के आगे स्वर्णिम झाड़ू से सफाई कार्य किया जाएगा। रथ खालसा स्टेडियम से बड़ा गणपति होकर मल्हारगंज, गोराकुंड, खजूरीबाजार होते हुए गोपाल मंदिर तक पहुंचेगा। शाम 7.30 बजे भगवान जगन्नाथ का रथ गोपाल मंदिर पहुंचेगा। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के बाद भगवान जगन्नाथ जी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। अभी तक इस्कॉन मंदिर जगन्नाथ रथयात्रा मालवा मिल से साकेत चौराहे तक निकलती थी। पश्चिम क्षेत्र में रथयात्रा निकलने से इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page