सैन्य स्टेशन में हमले से मरे चार जवानों को लेकर दो संदिग्धों की तलाश, पुलिस ने कहा आतंकवादी हमला नहीं है

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पंजाब के बठिंडा में आज सुबह एक सैन्य स्टेशन में फायरिंग हुई जिससे चार जवानों की मौत हो गई। इस हमले में पुलिस को दो संदिग्धों की तलाश है जिनमें से एक के पास राइफल व दूसरे के पास कुल्हाड़ी थी। पुलिस का कहना है यह आतंकवादी हमला नहीं है यानी पुलिस को सेना के अंदर ही विवाद होने की आशंका है।

पंजाब पुलिस के मुताबिक इस मामले में राइफ़ल और कुल्हाड़ी के साथ नज़र आए दो नक़ाबपोश लोगों की तलाश की जा रही है हालांकि सेना के अधिकारियों ने अब तक घटना के कारणों के जानकारी नहीं दी है और कहा है कि इस घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सेना की साउथ वेस्टर्न कमान ने एक बयान में बताया है कि  इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सेना की आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों ने गोलियां लगने की वजह से दम तोड़ दिया। किसी और जवान के हताहत होने की जानकारी नहीं है। सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ये घटना सुबह साढ़े चार बजे की है।

दो दिन पहले राइफल भी हो गई थी गायब

बठिंडा के एएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने मीडिया को बताया कि ये आतंकी हमला नहीं है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन अभी ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि गोलियां किसने चलाईं। खुराना ने बताया कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और तालाशी अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब पुलिस के एडीजी एस.पी.एस. परमार के हवाले से बताया है कि ये आतंकवादी हमला नहीं है। ये हमला बाहर से नहीं हुआ है। हम सेना के अधिकारियों के संपर्क में हैं। बात यह भी आ रही है कि दो दिन पहले 28 कारतूस वाली एक राइफल गायब हो गई थी। सेना और पुलिस जांच कर रहे हैं कि कहीं गोलीबारी की घटना में इसी राइफ़ल का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page