अनुमति नहीं मिलने पर जया किशोरी की कथा निरस्त, संजय शुक्ला ने भाजपा पर लगाया आरोप

विहान हिंदुस्तान न्यूज
आचार संहिता लगते ही इंदौर में प्रशासन पर आरोपों का दौर शुरू हो गया है। पहला आरोप विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने लगाया है। शुक्ला का कहना है भाजपा दलाल बाग पर मेरे बेटे सागर द्वारा आयोजित जया किशोरी जी की कथा को स्थगित करना पड़ा है। यह कथा चुनाव बाद कराई जाएगी। कथा स्थगित करने के पीछे प्रशासन है जिसने भाजपा के दबाव में रहते हुए इस आयोजन की अनुमति नहीं दी।
आयोजन स्थल दलाल बाग पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक संजय शुक्ला ने कहा हम दो महीने पहले से इस आयोजन की तैयारी कर रहे थे। हमने अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन किसी न किसी तरह से हमें टालता रहा। मैं खुद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर से मिलना व बात करना चाहता था लेकिन वे मिले नहीं। कार्यक्रम सागर के नाम से था लेकिन मेरा नाम जोड़ा गया। यह सभी विधानसभा 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के इशारे पर किया जा रहा है। भाजपा ने जनता से धार्मिक आयोजन छीना है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा। जनता कैलाश विजयवर्गीय व भाजपा दोनों को पराजित कराएगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सागर शुक्ला, कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी, अभिभाषक सौरभ मिश्रा मौजूद थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page