सदस्य ने सीईओ से कहा – मैडम मैंने नाम ले दिया तो बवाल मच जाएगा….

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

जिला पंचायत कार्यालय में आज सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर जबरदस्त बहस हो गई। बहस के पीछे कारण पंचायतों में अनियमितता पकड़े जाने पर जांच की रिपोर्ट और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की बात थी। बैठक में यह देखने में आया कि भाजपा व कांग्रेस से जुड़े सारे जनप्रतिनिधि एक सुर में ही बात कर रहे थे।

दोपहर में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत के कार्य विभाजन, पंचायतों के ऑडिट, रिक्त पदों पर पूर्ति के साथ स्वच्छता को लेकर बिंदू तय किए गए थे। बात जब पंचायतों के ऑडिट पर आई तो घपलों-घोटालों की जांच और जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई तक पहुंच गई। राऊ विधायक जीतू पटवारी के प्रति​निधि हरिओम ठाकुर ने पंचायत प्रकोष्ठ के विजय शर्मा से जानकारी मांगी तो वे गोलमोल जवाब देने लगे। इस बात को लेकर सदस्य हरिओम ठाकुर ने कहा आप सीधे-सीधे बताए कि किस पंचायत में कितने के घोटाला पकड़ में आया और किस पर क्या कार्रवाई की गई। हरिओम ठाकुर यहीं नहीं रूके और कहने लगे पंचायतों में ढेरों भ्रष्टाचार होते हैं और जब पकड़़ लिए जाते हैं तो लेन-देन करके छूट जाते हैं। हरिओम ठाकुर की इस बात पर भाजपा से जुड़े कुछ सदस्यों ने भी सहमति जाहिर की। इस बात को लेकर जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा ने कहा आप स्पष्ट करें, नाम लेकर बताईये। इस बात पर श्री ठाकुर का कहना था कि मैडम मैंने नाम ले दिए तो बवाल मच जाएगा। चोर चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो माल जब्त कर लेते हैं लेकिन सजा भी तो मिलना चाहिए। कलेक्टोरेट में जैसे मिलाप चौहान ने घोटाला किया वैसा हम यहां नहीं होने देना चाहते हैं। श्री ठाकुर की इस बात पर हालांकि सीईओ का कहना था आप मुझे नाम दीजिए मैं दिखवाती हूं।

सीईओ बोली कार्यविभाजन हमारा अधिकार..तो बात बंद

बैठक में चर्चा जब कार्य विभाजन को लेकर चर्चा चली जो बैठक का एक विषय था तो उसपर सीईओ वंदना शर्मा ने कहा आप लोग पहले भी देख चुके होंगे कि यह काम सीईओ का होता है। पहले भी सीईओ कार्य विभाजन अपने स्तर पर करता था और अभी भी सीईओ ही यह कर रहा है। यदि आपको किसी से शिकायत है तो आप मुझे बता सकते हैं। सीईओ की इस बात पर जिला पंचायत की जैविक समिति के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा जब इस विषय पर हमारा कोई काम ही नहीं है तो बंद करो इस मैटर को। अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय व अन्य ने कहा- एक ही पद पर कर्मचारी को सालों-सालों तक न रखा जाए। राज्य सरकार की भी कुछ ऐसी ही गाइड लाइन है। रिक्त पदों पर पूर्ति को लेकर सीईओ वंदना शर्मा ने कहा यह राज्य सरकार का निर्णय है। वह जब पद पूर्ति करेगी तब पद भरा जाएंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत पटेल ने कहा लाड़ली बहना योजना के लाभ से कोई पात्र बहन छूट न जाए यह देखना जरूरी है। हम सभी इस योजना को लेकर पूरी मेहनत करें। जो लोग पंचायत से जिला पंचायत में अटैच किए गए हैं उन्हें वापस पंचायत में भेजने को लेकर भी बात हुई। बैठक में अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, उपाध्यक्ष भारत पटेल, कृषि समिति के अध्यक्ष दिनेशसिंह चौहान, सहकारिता समिति के अध्यक्ष रामेश्वर चौहान, वन समिति की अध्यक्ष शोभा राठी, विधायक प्रतिनिधि हरिओम ठाकुर आदि शामिल थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page