म.प्र. में करारी हार के बाद कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष पद से हटे, जीतू पटवारी बने प्रदेश कांग्रेस के नए मुखिया

कमलनाथ व जीतू पटवारी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में कांग्रेस की करारी हार के बाद आज प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेरबदल किया गया है। कमलनाथ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर इंदौर के जीतू पटवारी को पार्टी ने प्रदेश की कमान सौंपी है। नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी चल रही ऊहापोह भी समाप्त हो गई है। कांग्रेस ने उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष जबकि हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में म.प्र. में जीत की तरफ अग्रसर हो रही कांग्रेस के अंतिम समय ऐसे बुरे हाल हुए कि वह 66 सीटों पर ही सिमट गई। भाजपा को 163 सीटें मिली। इस करारी हार के बाद कांग्रेस में ठंडे नेतृत्व को लेकर काफी नाराजगी थी जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष बदला जाएगा। आज कांग्रेस हाईकमान ने कुछ यही किया और जीतू पटवारी को प्रदेश की कमान सौंपी है। इंदौर जिले से संभवत: जीतू पटवारी पहले प्रदेशाध्यक्ष हैं। पटवारी म.प्र. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी तक म.प्र. कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं। हालांकि वे इस बार अपनी राऊ विधानसभा सीट से भाजपा के मधु वर्मा से लगभग 35 हजार वोटों से हार चुके थे। जीतू पटवारी के प्रदेश की कमान संभालने के बाद यह देखना होगा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें दिलाने में कामयाब रहते हैं। म.प्र. में 29 लोकसभा सीटें हैं लेकिन कांग्रेस सिर्फ छत्तीसगढ़ से ही जीत सकी है। इस बार भाजपा सभी 29 सीटें जीतने के लिए तैयारी करने लगी है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page