रीयल एस्टेट को तीव्र गति देने की दिशा में करेंगे हर संभव कोशिश, रीयल एस्टेट के अवरोधों को दूर करना प्राथमिकता- कैलाश विजयवर्गीय

विहान हिंदुस्तान न्यूज
विधानसभा भवन में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में रियल एस्टेट के मुद्दों को हल करने के लिए एक मीटिंग आयोजित हुई । इस मीटिंग में प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई , संचालक टीएन सी पी श्रीकान्त भानोत , संयुक्त संचालक शुभाशीष बैनर्जी व संजय मिश्रा के साथ संदीप श्रीवास्तव (प्रेसिडेंट क्रेडाई) और अतुल झवर (सेक्रेटरी क्रेडाई इंदौर) उपस्थित थे ।
मीटिंग में माननीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रियल एस्टेट की विकास अवरुद्ध करने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा कर निम्नांकित विषयों पर त्वरित सहमति दी –

  1. 79 गाँवों के प्रकरणों में धारा 16 के तहत सभी भूमि उपयोगों के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत किए जाएगे।
  2. वर्तमान प्रक्रिया में धारा 16 में मांगी जा रही बैंक गारंटी की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है।
  3. भूमि स्वामित्व के परिवर्तन होने पर टीएनसीपी की अनुमति 29(3) में नहीं लेनी होगी ।
    क्रेडाई इंदौर टीम द्वारा बायपास पर 45 मीटर कंट्रोल एरिये में 22.50 मीटर रोड का निर्माण , ग्रामीण क्षेत्रों की कॉलोनियों में EWS / LIG के स्थान पर आश्रय निधि का विकल्प , RERA पंजीयन में होने वाले अनावश्यक विलम्ब को दूर करवाना , कम्पाउंडिंग नियमों में ऊँचाई व मंज़िल भी शामिल करना आदि मुद्दे रखे गये , जिन पर माननीय कैलाश जी ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया । क्रेडाई इंदौर के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि "क्रेडाई संस्था हमेशा से ही प्रदेश में बेहतर और पारदर्शिता पूर्ण रीयल एस्टेट व्यवसाय हेतु प्रयासरत रहती है तथा ग्राहकों के हित का भी पूरा ध्यान रखती है।| माननीय मंत्री ने हमारे सभी सुझावों को समझा और जल्द से जल्द आवश्यक संशोधनों हेतु आश्वस्त भी किया। संस्था के सचिव अतुल झवर ने बताया कि “कैलाश विजयवर्गीय को पूर्व में भी नगरीय प्रशासन का बतौर मंत्री अच्छा अनुभव है जिसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, साथ ही इंदौर से जुड़े होने के कारण कैलाश जी को विषय की अच्छी समझ है जिस की वजह से हमें भविष्य में और भी सकारात्मक चर्चा और परिणाम भी भविष्य में देखने को मिलेंगे ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page