कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान – 10 दिसंबर तक सीएम के चेहरे का सस्पेंस होगा खत्म

कैलाश विजयवर्गीय

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है रविवार (10 दिसंबर) तक सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा विधानसभा चुनावों में म.प्र., छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक चला है।

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्रसिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। शिवराजसिंह चौहान तो म.प्र. में सभी 29 सीटें जीतकर पीएम मोदी को गिफ्ट देने की बात कर रहे हैं। आज विजयवर्गीय ने जो बयान दिया उसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैजिक के कारण तीन राज्यों में फिर से सरकार बनाने की बात कहने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने अमित शाह व जे.पी. नड्डा को भी तीनों राज्यों के जीत में महत्व दिया है। विजयवर्गीय ने फिर एक बार दोहराया कि छत्तीसगढ़ व राजस्थान में लाड़ली बहना योजना थी क्या, यहां भी तो भाजपा जीती है। छत्तीसगढ़ की जीत तो काफी बड़ी जीत थी। मोदी मैजिक ने ही ये जीत दिलाई है। आपको बता दें म.प्र. ही नहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ के सीएम चेहरे को लेकर भाजपा में लगातार मंथन चल रहा है। पीएम मोदी के साथ अमित शाह व जे.पी. नड्डा की दो बैठके हो चुकी है। कहा तो यह भी जा रहा है कि सीएम चेहरे के साथ ही मंत्रिमंडल भी तय किया जा रहा है जिससे इसमें देर लग रही है।

उधर, राजस्थान में एक भाजपा विधायक के पिता ने वसुंधरा राजे सिंधिया के पुत्र दुष्यंत सिंह पर उनके विधायक बेटे को जबरदस्ती साथ ले जाकर रिसोर्ट में बंद किए जाने का आरोप लगाया है। कहा तो यह भी जा रहा था कि इस रिसोर्ट्स में कुछ अन्य विधायक भी मौजूद थे। इस बात को लेकर भाजपा आलाकमान ने वसुंधरा राजे को दिल्ली तलब किया है। जिन विधायकों के रिसोर्ट्स में बंद किये जाने की बात कही जा रही थी वे सभी राजस्थान भाजपा अध्यक्ष के पास पहुंच गए हैं। अब देखना यह है कि वसुंधरा राजे के इस कृत्य को भाजपा आलाकमान किस तरह से लेता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page