विजयवर्गीय ने कहा- बड़े से मतलब उम्र को लेकर था, बयान गलत तरीके से पेश किया गया..

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. के विधानसभा चुनावों में गर्मी तब बढ़ गई जब भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतार दिया। विजयवर्गीय को इंदौर की विधानसभा-1 से उम्मीदवार घोषित किया है जहां पिछली बार कांग्रेस के संजय शुक्ला जीते थे। यहां तक भी ठीक था लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर कैलाश विजयवर्गीय ने जो बयान दिया वह कुछ ही सेकंड्स में इंदौर से दिल्ली तक पहुंच गया। आज विजयवर्गीय ने उस बयान को लेकर सफाई दी है।

विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने यह नहीं बोला कि बड़ा नेता हो गया हूं। यह गलत नरेटिव कांग्रेसियों ने सेट किया। मैंने कहा था कि इतनी उम्र ह गई कि गली-गली जाना अच्छा नहीं लगता। विजयवर्गीय की माने तो उनके बयान को लेकर किसी ने बदमाशी की है। आपको बता दें उम्मीदवारी घोषित होने के अगले दिन विजयवर्गीय का जो बयान चर्चा में आया था उसमें यह बात थी कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा था मेरी चुनाव लड़ने की एक पर्सेंट भी इच्छा नहीं थी। मैं केवल जनसभाओं में शामिल होने की योजनाएं बना रहा था..। मुझे अब भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मुझे टिकट दिया गया है। मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था। चुनाव लड़ने के लिए मानसिकता की जरूरत होती है। हम बड़े नेता हो गए हैं। क्या अब हाथ जोड़कर वोट मांगेंगे? मैं सोच रहा था कि अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगे और भाषण देकर निकल जाएंगे।

विजयवर्गीय पर कांग्रेस का हमला- थाना प्रभारी से कांस्टेबल बन गए…

आपको बता दें कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव मैदान में उतरने से जितनी हलचल भाजपा में है उतनी ही हलचल कांग्रेस में भी है। कांग्रेस भी उन्हें इसी सीट पर घेरना चाहती है। इसके लिए वह लगातार बयानबाजी कर रही है। अब कांग्रेसियों ने विजयवर्गीय पर तंज कसा है कि उन्हें थाना प्रभारी से कांस्टेबल बना दिया है। उधर, विजयवर्गीय का कहना है मेरी पार्टी जो आदेश देगी मैं उसे पूरा करूंगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page