कैलाश विजयवर्गीय ने बताया क्यूं कटा लालवानी का टिकट… जयपाल चावड़ा से कहा- आप भी कूकिंग क्लॉस ज्वाइन करें

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में भाजपा ने अपनी 29 में से 24 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन इंदौर सहित पांच लोकसभा सीटों को होल्ड पर रख दिया है। चर्चा इस बात की है कि इंदौर सीट पर शंकर लालवानी फिर से उम्मीदवार होंगे या नहीं लेकिन आज म.प्र. के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ खुलासा किया है जिससे नई चर्चा चल पड़ी है। विजयवर्गीय ने समर्थ नारी शक्ति-समद्ध म.प्र. कार्यक्रम में कहा कि शंकर लालवानी का टिकट कटने का कारण महिलाएं हैं। भाजपा सुरक्षित सीटों पर महिलाओं को उतारना चाहती है जिससे उन्हें जीतने में आसानी हो। मंच पर ही बैठे इंदौर विकास प्राधिकरण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयपाल चावड़ा को भी उन्होंने मजाक-मजाक में नसीहत देते हुए कहा आप भी कूकिंग क्लास ज्वाइन कर लें। कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे उड़ते-उड़ते खबर मिली है कि शंकर लालवनी का टिकट कट गया है। इसके पीछे कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिलाओं को सैफ सीट से लड़वाना है। मजाकिया अंदाज में विजयवर्गीय ने महिलाओं से पूछा यदि प्रधानमंत्री कहें तो आपमें से कौन चुनाव लड़ना चाहता है? उनकी इस बात पर कई महिलाओं ने अपने हाथ खड़े कर दिए। मंच पर बैठे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कविता यादव लड़ना चाहती हैं तो विजयवर्गीय ने पूछा कविता आप चुनाव लड़ना चाहती हैं? जब एक साथ कई महिलाओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की तो विजयवर्गीय ने मंच पर बैठे इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा से कहा ये सभी चुनाव लड़ना चाहती है। आपने तो इंदौर विकास प्राधिकरण भी छोड़ दिया है, अब आप कूकिंग क्लॉस ज्वाइन कर लिजिए। आपको बता दें शंकर लालवानी के अलावा जयपालसिंह चावड़ा भी इंदौर सीट के लिए दावेदार माने जा रहे हैं।

हालांकि रात में कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को बताया कि वे मजाक कर रहे थे और शंकर लालवानी अभी टिकट की दावेदारी में हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page