दुल्हन को काजू कतली के बजाय गाजर का हलवा था पसंद, दूल्हा फेरे लेने के बाद छोड़ गया

सांकेतिक फोटो

विहान हिंदुस्तान न्यूज

दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के बीच तो कई विवाद के मामले सामने आते हैं लेकिन एक दूल्हे को दुल्हन का गाजर का हलवा पसंद करना नागवार गुजरा और उसने दुल्हन को सबक सिखाने के लिए उसके साथ सात फेरे तो लिए लेकिन उसे लिये बगैर ही बारात वापस ले गया। हालांकि दूल्हे का कहना है उसने दुल्हन से पूछा मेरे पिता को कुछ हो जाता है तो जानवरों का ध्यान रखोंगी.. तो उसने मना किया जिसके कारण मैं उसे साथ नहीं ले गया।

यह मामला है हरियाणा के रेवाड़ी का जहां निजामपुर गांव में लाला रोहढाई से बारात आई थी। यहां सबकुछ हंसी-खुशी चल रहा था लेकिन कहानी बिगड़ी दुल्हा-दुल्हन के खाना खाने के दौरान। खाना तो इन्होंने खा लिया और उसके बाद सात फेरे भी ले लिये लेकिन इसके बाद दुल्हा कुछ ऐसा बिचका कि वह बारात को वापस ले गया लेकिन दुल्हन को वहीं छोड़ गया। जब दूल्हे ने दुल्हन को वहीं छोड़ने की बात कही तो एकाएक सन्नाटा पसर गया। दूल्हे के ताऊ व पिता ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। जब दूल्हे से इस बारे में पूछा गया तो उसका कहना था ‘मैंने जब दुल्हन से पूछा कि भविष्य में अगर मेरे पापा को कुछ हो जाता है और मुझे जानवर पालने पड़े तो क्या तुम जानवरों की देखरेख करोगी? इस पर उसने कहा कि मैं नहीं करूंगी। इस बात पर मैंने उसे ले जाने से मना कर दिया।’

उधर, दुल्हन का कहना है जब हम खाना खा रहे थे तब दूल्हे ने उससे पूछा काजू कतली पसंद है तो मैंने कहा मुझे काजू कतली नहीं गाजर का हलवा पसंद है। इस पर दूल्हा भड़क गया और मुझसे कहने लगा तुम्हारी क्या ही वैल्यू है, जो पसंद-नापसंद का ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद उसने कहा मैं तो इंग्लिश मीडियम से पढ़ा हूं, तुम कितनी पढ़ी हो। तुम पढ़ी-लिखी नहीं हो इसलिए शादी नहीं करूंगा। दुल्हन का कहना था दूल्हे को कड़ी सजा मिलना चाहिए। इस पूरे मामले में दूल्हे के ताऊ ने कहा कि खाना खाने के बाद न जाने दूल्हे को क्या हुआ कि वह लड़की को नहीं ले जाने की बाते करने लगा और उसे मारने की बात भी कही। यही बात दूल्हे के पिता ने भी कही कि खाना खाने के बाद ही दूल्हें का दिमाग खराब हो गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page