अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय के साथ बंद कमरे में की बैठक, विजयवर्गीय बोले- आलाकमान को किसी से नाराज होने की फुर्सत नहीं

कैलाश विजयवर्गीय

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आने वाले हैं इससे पहले दिल्ली-भोपाल की कुछ अहम बैठकों पर सभी का ध्यान है। कल गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से बंद कमरे में बैठक की जिससे राजनीतिक चर्चाएं गर्म हो गई है। बाहर आकर विजयवर्गीय ने इस बैठक को सामान्य बताया। शिवराजसिंह चौहान से आलाकमान की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा आलाकमान को किसी से नाराज होने की फुर्सत नहीं है।

अमित शाह से बैठक के बाद जब कैलाश विजयवर्गीय का पाला मीडिया से पड़ा तो अनेक सवाल दागे गए जिसमें बंद कमरे की बैठक विशेष थी। विजयवर्गीय ने कहा बैठक का चुनाव परिणाम से कोई लेना-देना नहीं था। यह बैठक विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर थी। जब उनसे पूछा गया आलाकमान की शिवराजसिंह चौहान से नाराजगी है तो विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि नाराजगी जैसी कोई बात ही नहीं है। आलाकमान के पास इतनी फुर्सत नहीं है कि वे किसी से नाराज हो। म.प्र. चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उनका कहना था कि 75 सीट भी आ जाए तो मुझे आश्चर्य होगा। कांग्रेस अभी से ईवीएम का बहाना बनाने में लग गई है। अब तो कांग्रेस को आत्मचिंतन करना होगा। कही भी कांग्रेस मैदान में नहीं है और भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल रहा है। भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा इस प्रश्न पर विजयवर्गीय का कहना था विधायक दल की बैठक में यह तय होगा और यह काम दिल्ली का है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page