कर्ज लेकर कर्मचारियों को डीए देगी शिवराज सरकार


मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज


शिवराजसिंह चौहान सरकार अपने कर्मचारियों को दशहरे-दीपावली का तोहफा देने जा रही है। यह तोहफा महंगाई भत्ते (डीए) का होगा जो अगले एक से दो माह में दिया जाएगा। इसके लिए सरकार कुछ अतिरिक्त कर्ज भी ले रही है। हालांकि कर्ज 2 हजार करोड़ रुपये का है लेकिन यह कर्ज सिर्फ कर्मचारियों के लिए ही नहीं है इसमें कुछ अन्य विकास कार्यों व उपचार से संबंधित सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।


राज्य सरकार के वित्त विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें दो हजार करोड़ रुपये कर्ज लेने की बात कहीं है। कर्ज की यह रकम 1 सितंबर से आगामी पांच साल के लिए ली जाएगी। इस कर्ज को लेने के बाद राज्य सरकार पर 2.53 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो जाएगा जो मध्यप्रदेश के सालाना बजट 2.41 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने दो माह पहले भी दो हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। कमलनाथ सरकार भी 2019-20 में 23.430 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी थी। सरकार को चिंता इस बात की है कि कोरोना काल में उसकी रेवेन्यू एकदम घट गई और केंद्र सरकार भी उसकी मदद नहीं कर पा रही है। एक तरफ केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का डीए लगातार बढ़ाती जा रही है वहीं शिवराजसिंह चौहान सरकार पैसों की कमी के चलते मुश्किल में बनी हुई है। उसके कर्मचारियों व केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ते में 16 प्रतिशत का तो अभी ही अंतर है और यह अंतर 3 प्रतिशत जल्द ही बढ़ जाएगा। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत डीए और देने जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार को मजबूरी में अपने कर्मचारियों को केंद्र के बराबर डीए देना होगा क्योंकि राजस्थान-उत्तरप्रदेश के अलावा कुछ अन्य राज्य भी 28 प्रतिशत डीए देने लग गए हैं। मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को 12 प्रतिशत ही डीए मिल रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page