करतारपुर साहेब जा सकेंगे भारत के श्रद्धालु, सितंबर में खोलेगा पाकिस्तान दरवाजे


विहान हिंदुस्तान न्यूज
पाकिस्तान ने आखिरकार करतारपुर साहेब के दरवाजे भारतीयों के लिए खोल दिए हैं। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि को देखते हुए नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर ने शनिवार को करतापुर श्राइन श्रद्धालुओं के लिए सितंबर से खोलने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को करतापुर गुरुद्वारा दर्शन के लिए जाने की इजाजत देने का निर्णय लिया है हालांकि इसके लिए उसने कोरोना प्रोटोकॉल भी रखा है। 22 सितंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की पुण्यतिथि को देखते हुए नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर ने करतारपुर श्राइन सिख श्रद्धालुओं के अनुमति दी है। पाकिस्तान ने यह निर्णय ऐसे समय लिया है जब वह खुद कोरोना त्रासदी से जूझ रहा है। करतापुर गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं को कड़े कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के कारण पाकिस्तान ने भारत को 22 मई से 12 अगस्त तक कैटेगरी सी में रखा था। सिख श्रद्धालुओं समेत भारत से पाकिस्तान जाने वालों के लिए स्पेशल अप्रूवल जरूरी था। अब वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को 72 घंटे में आरटी पीसीआर रिपोर्ट के साथ पाकिस्तान में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page