बड़ी दुर्घटना : केरल में नाव पलटने से 15 लोगो की मौत, 40 लोग सवार थे नौका पर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

केरल के मलप्पुरम जिले से एक दुखद जानकारी मिल रही है। यहां तनूर के समीप एक पर्यटन नौका पलट गई जिससे 15 लोगो की मौत हो गई है जबकि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस नाव में 40 लोग सवार थे। यह जानकारी आ रही है कि ये सारे पर्यटक थे लेकिन किस-किस राज्य के थे इस बारे में अभी स्थिति पता नहीं चली है।

शाम को केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के समीप एक नौका में कुछ पर्यटक बैठे। ये पर्यटक जब नाव से प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा ले रहे थे तभी नाव पलट गई। जब तक राहत दल पहुंचता तब तक 15 लोगो की तो मौत हो गई जिसकी जानकारी केरल सरकार ने ही जारी की है। रात को राहत व बचाव कार्य जारी है लेकिन अंधेरा होने के कारण काफी दिक्कत जा रही है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कल सुबह दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे। सीएम के कल के सारे निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की बात कही है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page