सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी निजी विद्यालयों से कमतर नहीं, मेरिट लिस्ट में भी गवर्मेंट स्कूलों के बच्चे अधिक आते हैं

विहान हिंदुस्तान न्यूज

  जरूरी नहीं है कि आपके स्कूल की बिल्डिंग आलीशान हो, सर्वसुविधा जनक हों। अच्छा शैक्षणिक वातावरण,  उच्च शिक्षित- प्रशिक्षित शिक्षक एवं बच्चों में पढ़ने की लालसा- समर्पण से बेहतर परिणाम मिलते हैं। यह सब शासकीय विद्यालयों एवं उसमें अध्ययन करने वाले बच्चों में है। इसी कारण वे प्राइवेट स्कूलों से किसी भी तरह कमतर नहीं है। इन्ही खूबियों के परिणामस्वरूप सरकारी स्कूलों के बच्चे मेरिट लिस्ट में अधिक स्थान प्राप्त कर रहे हैं।

      यह बात शासकीय माध्यमिक विद्यालय छोटी खजरानी में वार्षिक उत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के पुरस्कार समारोह में हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल शबाना शेख ने कहीं।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि रूपेश देवलिया ने कहा कि विपरीत स्थिति तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समुचित शिक्षा देने का दायित्व सरकारी स्कूल ही उठाते हैं। विशेष अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी संजीव व्यास ने कहा कि प्रतिभाओं को तराशने में स्कूलों का ही योगदान होता है। प्रीति व्यास, गायक पंकज जमींदार भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । 

     इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से वार्ड के सफाई मित्र दरोगा योगेश संकत, चंदू धौलपुरे और मोहन गोयल का सम्मान किया गया। अतिथि परिचय एवं विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्रधान अध्यापक भगवतीप्रसाद पंडित ने दी। राज्य आदर्श शिक्षक मंच (रस्म) के गंगाराम प्रजापति, एम एल जैन, राजकुमार यादव , मोहन सोलंकी, रामस्वरूप गोमे ने विशेष रूप से शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रारम्भ में अतिथियों के श्री गणेशजी एवम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्ज्वलन किया । समस्त अतिथियों का स्वागत प्रधान अध्यापक भगवती पंडित , वरिष्ठ शिक्षक रामलाल अलावा, गोपाल मानकर, अर्पिता जयस्वार, सीमा कुलकर्णी, रश्मि चौहान, जागृति चांडक, खुशबू राणा ने किया । सरस्वती वंदना  मोहिनी सांवले, नेहा अटोदे, तनवी सांवले  ने प्रस्तुत की । स्वागत गीत को नेहा केवड़े एवम आलिया नागराज ने स्वर दिया । अर्पिता जयस्वार ने पुरस्कार वितरण का ब्योरा दिया एवं  प्रस्तुतिकरण किया । पूरे कार्यक्रम का शानदार तथा सफल संचालन गोपाल मानकर ने किया । अंत में विद्यालय परिवार की ओर से समस्त सहयोगी,  मार्गदर्शकों, अतिथियों , शिक्षकों तथा  विद्यार्थियों का आभार अर्पिता जयस्वार ने माना। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page