अब दो मोटरसाइकिल सवारों ने पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवर को मार गिराया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान में भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकी सरगनाओं में दो मोटरसाइकिल सवारों का खौफ आज और बढ़ गया जब इन अज्ञात लोगों ने परमजीत सिंह पंजवर को मार गिराया। 59 साल का परमजीत खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) का चीफ था और पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ लोगों को भड़काता था। वह आतंकी गतिविधियों के अलावा ड्रग सप्लाय, हत्या, हथियारों के सप्लाय में भी लिप्त था। दो मोटरसाइकिल सवारों को भारतीय एजेंट माना जा रहा है जिन्होंने पिछले दिनों रावलपिंडी में बशीर अहमद पीर को भी ऐसे ही मौत के घाट उतारा था। ये दोनों मोटरसाइकिल सवार पहले भी नहीं पकड़ाएं थे और अभी भी ये बचकर निकल गए हैं।

आज सुबह 6 बजे जब परमजीत पाकिस्तान के जौहर कस्बे में सनफ्लावर सोसाइटी में अपने घर के पास सुबह टहल रहा था तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार वहां पहुंचे और उसे गोलियों से भून डाला। ये दोनों मोटरसाइकिल सवार तो वहां से निकल गए लेकिन परमजीत के परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। परमजीत भारत के पंजाब स्थित तरनतारन के गांव का रहने वाला था लेकिन वह आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो गया था। आपको बता दें पाकिस्तान में कुछ दिनों पहले ही दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने रालवपिंडी में बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम को भी मार गिराया था। बशीर अहमद पीर जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा का रहने वाला था लेकिन पिछले 15 सालों से पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंकी साजिशों को अंजाम दे रहा था। उसकी मौत पर हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन भी भारत पर भ़ड़क उठे थे। इससे पहले जून 2021 में लाहौर में कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के घर पर भी ब्लास्ट हुआ था जिसमें 24 लोग घायल हो गए थे। हालांकि हाफिज सईद तो घर में ही था लेकिन वह बच गया था। डॉन दाउद इब्राहिम को भी उसकी मौत की शंका थी जिससे उसने पाकिस्तान से भाग जाना ही ठीक समझा। इन सभी को भय है कि भारतीय एजेंट ये हत्याकांड करा रहे हैं हालांकि ये लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page