किसान का सेल्समैन ने उड़ाया मजाक, कहा- जेब में 10 रुपये नहीं और आया एसयूवी लेने..आधे घंटे में किसान ले आया कैश


विहान हिंदुस्तान न्यूज
किसानों को कमजोर समझने वालों के लिए यह खबर है। कर्नाटक के एक किसान को महिंद्रा कंपनी के एक सेल्समैन ने हिकारत भरी नजर से देखते हुए उसका मजाक उड़ाया। एसयूवी देखने आए इस किसान से सेल्समैन ने कहा – जेब में 10 रुपये भी नहीं है और दस लाख रुपये की एसयूवी लेने आ गए। सेल्समैन ने दावा किया कि आधे घंटे में दस लाख रुपये कैश ले आओ तो अभी एसयूवी की डिलीवरी दे देंगे। किसान ने 25 मिनट में ही यह राशि कार शोरूम पर ला दी हालांकि शोरूम संचालक जब तत्काल एसयूवी नहीं दे पाया तो किसानों ने शोरूम घेर लिया। बाद में पुलिस मौके पर आई और बीच-बचाव किया। हालांकि अब किसान ने एसयूवी लेने से मना कर दिया है।
मामला है कर्नाटक के चिक्कासांद्रा होबली का। यहां रामनपाल्या के केम्पेगोड़ा आरएल एसयूवी लेने गए। केम्पेगोड़ा सुपाड़ी किसान है और अपने दोस्तों के साथ ये एसयूवी लेने गए थे। जब वे कार शोरूम पर गए तो उनके कपड़े बेतरतीब व मेले थे। उन्होंने जब शोरूम में सेल्समैन से एसयूवी के रेट पूछे व लेने की इच्छा जाहिर की तो सेल्समैन ने उनकी हंसी उड़ाई। बात जब एसयूवी की तत्काल डिलीवरी देने की हुई तो सेल्समैन ने किसान का मजाक उड़ाते हुए कहा तुम्हारी जेब में 10 रुपये भी नहीं होंगे और दस लाख रुपये की एसयूवी लेने आ गए। यदि आधे घंटे में दस लाख रुपये कैश ले आओगे तो एसयूवी तत्काल दे देंगे। इस बात पर किसान ने तुरंत ही अपने दोस्तों को फोन घुमाए और सभी ने मिलकर दस लाख रुपये इकट्ठे कर लिए। करीब 25 मिनट में ही शोरूम में ये दस लाख रुपये जमा कर दिए गए। अब बारी थी शोरूम संचालक को एसयूवी की डिलेवरी देने की। शोरूम संचालक के पास एसयूवी उपलब्ध नहीं थी जिससे उसने तीन-चार दिन बाद डिलीवरी देने को कहा। इस बात पर किसान व उसके साथी बिफर गए। शोरूम पर इन्होंने धरना दे दिया और शोरूम संचालक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। शोरूम संचालक जब समय पर एसयूवी की डिलीवरी नहीं दे सका तो किसान ने पैसा वापस देने की मांग की। अब किसान पैसे वापस मांग रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page