ड्राइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हटाया

आईएएस किशोर कन्याल

विहान हिंदुस्तान न्यूज

ट्रक ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हटा दिया है। कन्याल के स्थान पर नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से ट्रक ड्राइवरों ने हर्ष जताते हुए डॉ. यादव के कार्य की सराहना की है।

कल ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर कल शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने एक बैठक ली थी। बैठक में जब एक ड्राइवर ने कलेक्टर से धीमी आवाज में बात करने को लेकर कहा था तब कलेक्टर ने उसे डांटते हुए उसकी औकात पूछ डाली थी। इस बात का ​वीडियो काफी वायरल हुआ जो मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पास भी पहुंचा। प्राथमिक जांच के बाद सीएम डॉ. यादव ने कलेक्टर कन्याल को हटाते हुए ऋजु बाफना को कलेक्टर बनाया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है। सभी के काम का सम्मान होना चाहिए और सभी के भाव का भी मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ह गरीबों की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कह मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है, अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।

इससे पहले कलेक्टर किशोर कन्याल ने मीटिंग के बाद ड्राइवर को कहे अपशब्द को लेकर दुख जताते हुए माफी भी मांगी थी लेकिन उनकी यह माफी भी काम नहीं आई। कलेक्टर का कहना था जब वे हड़ताली ड्राइवरों को कानून हाथ में न लेने की बात पर समझाइश दे रहे थे तब वह ​व्यक्ति (ड्राइवर) बार-बार खलल डाल रहा था। वह एक ही बात कह रहा था 3 जनवरी तक मांग नहीं मानी गई तो हम किसी भी स्तर पर जा सकते हैं। यही कारण रहा कि मुझे गुस्सा आ गया और इस तरह की बात हो गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page