जल्द शुरू होगा बीसीएम कोकिलाबेन अंबानी हास्पिटल, स्टाफ की शुरू

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर शहर में एक और बड़ा अस्पताल सेवा देने जा रहा है। यह अस्पताल बीसीएम कोकिलाबेन अंबानी हास्पिटल है जिसकी शुरुआत संभवत: दो से तीन माह में हो सकती है। यह सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल है और इसके सेवा में आने से इंदौर व उसके आसपास के कई शहरों-गांवों के मरीजों को लाभ मिलेगा।

भारत के ख्यात उद्योगपति अंबानी परिवार इस अस्पताल से जुड़ा है। मुकेश अंबानी व अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन के नाम पर यह अस्पताल है जो निपानिया में एडवांस एकेडमी स्कूल के सामने तैयार हो रहा है। इस अस्पताल के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और कुछ अपाइंटमेंट कर भी लिए गए हैं। देश के कई ख्यात चिकित्सक इस अस्पताल से जुड़ रहे हैं। अस्पताल के निर्माण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इस अस्पताल में लीवर-हार्ट ट्रांसप्लांट सहित कई बीमारियों के उपचार की सुविधा होगी। खास बात तो यह है कि सेंट्रल इंडिया में इस तरह के बड़े अस्पताल की काफी आवश्यकता देखी जा रही थी। अभी तक म.प्र. के मरीजों को अन्य प्रदेशों में ट्रांसप्लांट के ऑपरेशनों के लिए जाना होता था लेकिन अब कम खर्च में उन्हें यह सुविधा इंदौर में ही मिल जाएगी।

प्राधिकरण सड़क को बायपास से नहीं जोड़ सका

जब से कोकिलाबेन अस्पताल के यहां खुलने की बात आई है तब से यहां जमीनों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कुछ अन्य निवेशक भी इस क्षेत्र पर निगाह गढ़ाए हैं जिसमें से कुछ जल्द ही यहां अपना प्रोजेक्ट ला सकते हैं। क्षेत्र के विकास को देखते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण ने रिंग रोड से बायपास तक फोरलेन लिंक रोड बनाने का ऐलान तो किया लेकिन यह सड़क अधूरी ही रहती दिख रही है। सड़क के बीच कुछ बाधाएं है जिसे हटाने में प्रशासन फिलहाल नाकाम दिख रहा है। इन बाधाओं को हटाए बगैर विकल्प पर बात हो सकती है लेकिन अभी तक इस दिशा में प्राधिकरण के कदम उठते नहीं दिख रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page