अपहरण की कहानी निकली झूठी, छात्रा अपने दोस्त के साथ जाना चाहती थी विदेश, इंदौर में खींचे गए थे अपहरण के फोटो

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. के शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपहरण होने का सनसनीखेज मामला झूठा निकला। छात्रा ने खुद अपने दो दोस्तों के साथ अपहरण की कहानी गढ़ी और पिता से 30 लाख रु. की डिमांड की। छात्रा अपने दोस्त के साथ विदेश जाना चाहती थी। एक बात यह भी है कि छात्रा कोटा में एडमिशन लेने के बाद इंदौर में ही रही। जो अपहरण के फोटो भेजे गए वह भी इंदौर में ही खींचे गए थे। फिलहाल छात्रा का पता नहीं चला है लेकिन अपहरण के आरोप में जिन दो दोस्तों का नाम आया है उसमें से एक पकड़ा गया है जिसने यह राज खोला है।

18 मार्च को कोटा में पढ़ने वाली एक शिवपुरी की एक छात्रा के अपहरण का मामला जोरशोर से उठा था। छात्रा के पिता को उसके अपहरण के फोटो के साथ 30 लाख रु. की फिरौती के भी मैसेज पहुंचे थे। कोटा पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला जिस कोचिंग में छात्रा का एडमिशन कराना बताया गया था वहां तो छात्रा का नाम ही नहीं है। पता चला जब उसकी मम्मी शिवपुरी से कोटा छोड़कर गई उसके दो दिन बाद ही वह इंदौर पहुंच गई थी। पहले यह छात्रा इंदौर में रहकर ही नीट की तैयारी कर रही थी। छात्रा के पिता का कहना है कि इंदौर में पढ़ाई के दौरान पहले उसे एक लड़के ने छेड़ना शुरू किया था जिसकी शिकायत भी पुलिस में की गई थी। बाद में दो छात्रों द्वारा भी छेड़छाड़ की शिकायत आई जिससे उन्होंने अपनी बेटी को शिवपुरी बुला लिया था।

छात्रा को जयपुर में दो लड़कों के साथ देखा गया

यह बात पुलिस के पास पहुंची कि छात्रा को दो लड़कों के साथ जयपुर में देखा गया। जब तलाश की गई तो इंदौर से छात्रा के तार जुड़े मिले। पता चला छात्रा इंदौर में ही रह रही थी और अपहरण के जो फोटो उसके घरवालों को मिले वह उसके एक दोस्त के किचन के हैं। दोस्त का घर इंदौर में ही है। पुलिस इंदौर आई और जानकारी जुटाई। इस दौरान छात्रा के एक दोस्त को पकड़ा भी गया। उसी ने बताया कि छात्रा ने खुद अपने अपहरण की कहानी रची ताकि फिरौती के पैसों से वह अपने दोस्त के साथ विदेश में जा सके। पुलिस इस छात्र से जानकारी ले रही है। हालांकि अभी तक छात्रा और उसका एक दोस्त सामने नहीं आया है। पुलिस ने इन दोनों को सामने आने की बात भी कही है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page